विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Weekly Career Horoscope 04 To 10 August 2025: सिंह वाले सोच-समझकर बढ़ाएं कदम, पढ़ें करियर राशिफल

Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:10 PM (IST)

अगस्त का नया सप्ताह शुरू होने जा रहा है। करियर राशिफल की दृष्टि से यह सप्ताह कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं सिंह से लेकर वृश्चिक राशि तक का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope 04 To 10 August 2025)।

Hero Image
Weekly Career Horoscope 04 To 10 August 2025: पढ़ें साप्ताहिक करियर राशिफल।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। इस हफ्ते कुछ राशि के जातकों को कार्यस्थल पर राजनीति या अंदरूनी तनाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कुछ जातक पेंडिंग कामों को निपटाने में सफल होंगे। चलिए करियर राशिफल से जानते हैं कि इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में किन राशि के जातकों को लाभ देखने को मिल सकता है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सिंह साप्ताहिक राशिफल: करियर (4 अगस्त – 10 अगस्त 2025)

इस सप्ताह सिंह राशि के करियर क्षेत्र में सोच-समझकर कदम बढ़ाने और पुनर्संतुलन का समय है। बुध ग्रह वक्री होकर कर्क राशि में हैं, जिससे फैसलों में देरी या गलतफहमियां हो सकती हैं। ईमेल, रिपोर्ट और डेडलाइन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता रखें। 4 अगस्त को चंद्र देव वृश्चिक राशि में होंगे, जो कार्यस्थल की राजनीति या अंदरूनी तनाव को उजागर कर सकते हैं।

5 से 6 अगस्त तक चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे, जो रचनात्मकता और विचारों को साझा करने के लिए प्रेरित करेंगे। 7 से 9 अगस्त तक चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे, जिससे प्रतिबद्धता की मांग होगी। आपको संगठन, टीम की जिम्मेदारी और व्यावहारिक परिणामों पर ध्यान देना होगा। 10 अगस्त को चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे, जो सहयोग की भावना को बढ़ाएंगे। यह नेटवर्किंग और वर्चुअल टीम-बिल्डिंग के लिए एकदम उपयुक्त समय है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल: करियर (4 अगस्त – 10 अगस्त 2025)

इस सप्ताह का कन्या साप्ताहिक राशिफल आपके कार्यक्षेत्र में उत्पादकता की अच्छी लहर लेकर आया है। आपकी ही राशि में मंगल का गोचर हो रहा है, जिससे आपकी कार्यक्षमता, ऊर्जा और आत्मबल में इजाफा होगा। यह समय पेंडिंग कामों को निपटाने या किसी रणनीतिक प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के लिए एकदम उपयुक्त है। वक्री बुध संकेत देते हैं कि निर्णयों को जल्दबाजी में न लें, खासतौर पर संवाद और डॉक्यूमेंटेशन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें।

4 अगस्त को चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे, जो आपकी एकाग्रता को तीव्र बनाएगा। इस दिन रिसर्च या लेखन जैसे कार्यों में मन लग सकता है। 5 और 6 अगस्त को चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे, जिससे नए विचार आएंगे लेकिन टीम वर्क में व्यक्तिगत विचारों का संतुलन बनाना होगा। 7 से 9 अगस्त के बीच चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे, जो आपकी नेतृत्व क्षमता को निखारेगा और कार्य में अनुशासन लाएगा। 10 अगस्त को चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे, जो नवाचार और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देगा। इस दिन डिजिटल माध्यमों या टीमवर्क के जरिए अच्छी प्रगति संभव है।

तुला साप्ताहिक राशिफल: करियर (4 अगस्त – 10 अगस्त 2025)

यह तुला साप्ताहिक राशिफल बताता है कि यह हफ्ता प्रोफेशनल लाइफ में थोड़ा रणनीतिक तरीके से चलने का है। सूर्य देव और बुध देव इस समय कर्क राशि में वक्री हैं। इसलिए कोई बड़ा ऐलान करने या नया काम शुरू करने से बचना अच्छा रहेगा। इसके बजाय आप अपने पुराने प्रोजेक्ट्स को सुधार सकते हैं या अपने वर्क कनेक्शन को फिर से बेहतर बना सकते हैं। 4 अगस्त को चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। इससे ऑफिस में फाइनेंस या पावर को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।

टकराव से बचें। 5 से 6 अगस्त तक चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे। यह नेटवर्किंग और दूसरों से कुछ सीखने के लिए अच्छा समय है। 7 से 9 अगस्त तक चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे। यह लॉन्ग-टर्म प्लानिंग, रिज्यूमे अपडेट करने या मेंटर्स से दोबारा जुड़ने के लिए सही समय है। 10 अगस्त को चंद्रमा कुम्भ राशि में रहेंगे। इससे टीम वर्क और ऑनलाइन प्रेजेंस स्ट्रॉन्ग होगा। किसी नए आइडिया को सॉफ्ट तरीके से प्रेजेंट करने के लिए दिन सही है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: करियर (4 अगस्त – 10 अगस्त 2025)

करियर के लिहाज से यह सप्ताह आपको फोकस और रणनीतिक सोच की दिशा में आगे बढ़ने का मौका देगा। मंगल देव इस समय कन्या राशि में हैं, जिससे आप लॉन्ग-टर्म प्लानिंग को अच्छे से स्ट्रक्चर कर सकते हैं। इस हफ्ते आप किसी प्रभावशाली व्यक्ति से भी कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, बुध ग्रह वक्री हैं और कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं। इसलिए अभी कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने या बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए। पुराने प्रोजेक्ट्स को रिव्यू करने और सिस्टम को बेहतर बनाने का यह अच्छा समय है। 4 अगस्त को, चंद्रमा आपकी अपनी राशि वृश्चिक में रहेंगे। यह लीडरशिप और इंट्यूशन को मजबूत करेंगे।

आप इस दिन अपने करियर की पोजिशन का मूल्यांकन कर सकते हैं। 5-6 अगस्त को, धनु राशि में चंद्रमा रहेंगे, यह नेटवर्किंग और नई सोच को अपनाने के लिए अच्छा समय है। 7 से 9 अगस्त तक, मकर राशि में चंद्रमा का गोचर रहेगा, जो प्रैक्टिकल बदलाव करने और रिज्यूमे अपडेट करने में मदद करेगा। 10 अगस्त को, कुंभ राशि में चंद्रमा का प्रवेश होगा, टीम वर्क में इनोवेटिव आइडियाज शेयर करने और पुरानी रुकी योजनाओं को दोबारा शुरू करने के लिए यह दिन बढ़िया है।

यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है, अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।