Weekly Finance Horoscope 22 to 28 September 2025: सोच-समझकर खर्चा करें मकर वाले, पढ़ें वित्त राशिफल
वित्त राशिफल में माना जा रहा है कि 22 से 28 सितंबर तक का यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। वहीं कुछ जातकों ...और पढ़ें

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। यह सप्ताह अनुशासन, सहयोग और भीतर से बदलाव के असर से गुजरेगा। इस दौरान आदरणीय चंद्रमा कन्या, तुला और फिर वृश्चिक राशि से गोचर करेंगे। आपका ध्यान व्यावहारिक जिम्मेदारियों से रिश्तों के संतुलन और फिर गहरी भावनात्मक समझ की ओर शिफ्ट होगा। ऐसे में चलिए पढ़ते हैं साप्ताहिक वित्त राशिफल।
धनु साप्ताहिक राशिफल वित्त (22 सितंबर से 28 सितंबर)
.jpg)
पैसों के मामलों में इस हफ़्ते संतुलन और योजना की जरूरत है। हफ़्ते की शुरुआत में कन्या राशि में चंद्रमा सावधानी से बजट बनाने और खर्चों पर नजर रखने में मदद करेंगे। मध्य सप्ताह में तुला राशि में चंद्रमा साझी संसाधनों या परिवार के साथ पैसों की बातचीत ला सकते हैं। हफ़्ते के अंत में वृश्चिक राशि में चंद्रमा अचानक खर्चों से सावधान रहने की सलाह देंगे, लेकिन निवेश में बदलाव लाने का मौका भी देंगे। सिंह राशि में शुक्र आपको
मकर साप्ताहिक राशिफल वित्त (22 सितंबर से 28 सितंबर)
.jpg)
वित्तीय मामलों में इस हफ्ते सोच-समझकर कदम उठाने की ज़रूरत है। सप्ताह की शुरुआत में कन्या राशि में चंद्रमा का गोचर अनुशासित बचत और सोच-समझकर खर्च करने में मदद करेगा। सप्ताह के बीच में तुला राशि में चंद्रमा आर्थिक बातचीत या साझा जिम्मेदारियों को सामने ला सकते हैं। सप्ताहांत में वृश्चिक राशि में चंद्रमा वित्तीय अवसर ला सकते हैं, लेकिन अचानक खर्चे भी हो सकते हैं। सिंह राशि में स्थित शुक्र आपको विलासिता पर खर्च करने की ओर आकर्षित कर सकते हैं, जबकि मिथुन राशि में बृहस्पति कौशल विकास और नेटवर्किंग के जरिए कमाई का समर्थन करेंगे।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल वित्त (22 सितंबर – 28 सितंबर)
.jpg)
इस हफ्ते वित्तीय मामलों को सावधानी से संभालना जरूरी रहेगा। हफ्ते की शुरुआत में कन्या राशि में चंद्रमा बजट और खर्चों पर नियंत्रण में मदद करेंगे। मध्य सप्ताह में तुला राशि में चंद्रमा साझेदारी से जुड़े खर्च या समझौते सामने ला सकते हैं। सप्ताहांत में वृश्चिक राशि में चंद्रमा छिपे हुए आर्थिक मामले या बड़े निवेश के अवसर ला सकते हैं। सिंह राशि में शुक्र देव रिश्तों पर खर्च बढ़ा सकते हैं, जबकि मिथुन राशि में बृहस्पति देव क्रिएटिविटी और संवाद से जुड़े आय स्रोतों को बढ़ावा देंगे।
मीन साप्ताहिक राशिफल वित्त (22 सितंबर से 28 सितंबर)
.jpg)
इस हफ़्ते पैसों के मामलों में संतुलन और सावधानी जरूरी है। कन्या राशि में चंद्रमा हफ्ते की शुरुआत में साझा पैसों की देखरेख करने में मदद करेंगे। मध्य सप्ताह में तुला राशि में चंद्रमा साझेदारी या जॉइंट इन्वेस्टमेंट पर चर्चा ला सकते हैं। हफ्ते के अंत में वृश्चिक राशि में चंद्रमा निवेश के अवसर देंगे लेकिन छुपे खतरों से बचने की चेतावनी भी देंगे। सिंह राशि में शुक्र आपको आराम या सुख-सुविधाओं पर खर्च करने के लिए प्रेरित करेंगे, जबकि मिथुन राशि में बृहस्पति कम्युनिकेशन या पारिवारिक मामलों से लाभ दिला सकते हैं।
यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है, अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।