विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Weekly Finance Horoscope: मेष वाले करेंगे फाइनेंशियल प्लानिंग, पढ़ें किस राशि के लिए बन रहे धन लाभ के योग?

Updated: Sat, 10 Jan 2026 03:28 PM (IST)

वित्त साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, 12 से 18 जनवरी तक का यह सप्ताह सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस सप्ताह जातक भविष्य की सेविंग को सपोर्ट ...और पढ़ें

News Article Hero Image

Weekly Finance Horoscope 12 to 18 January 2026: वित्त साप्ताहिक राशिफल

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। वित्त साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, यह सप्ताह सभी राशि के जातकों के लिए वित्त के हिसाब से बेहद लाभकारी रहने वाला है। ग्रहों की चाल से फाइनेंशियल प्लानिंग और कमाई के नए तरीकों को समझने का मौका मिल सकता है। साथ ही आर्थिक स्थिति को मजबूत होगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सभी राशियों के लिए वित्त (weekly finance horoscope) की दृष्टि के हिसाब से कैसा रहने वाला है सप्ताह।

मेष वित्त साप्ताहिक राशिफल

Mesh (1)


पैसों के मामले में यह सप्ताह सतर्क लेकिन फायदेमंद है। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री हैं, इसलिए पुराने आर्थिक फैसलों की दोबारा समीक्षा करना बेहतर रहेगा। नए निवेश में जल्दबाजी न करें। मकर राशि में बैठे ग्रह बचत बढ़ाने और पुराने बकाया निपटाने में मदद कर रहे हैं। चंद्रदेव के वृश्चिक राशि में होने पर साझा धन, बीमा या टैक्स से जुड़ा कोई अचानक खर्च आ सकता है, इसलिए तैयार रहें। सप्ताह के अंत में चंद्रदेव धनु राशि में आएंगे, जिससे फाइनेंशियल प्लानिंग और कमाई के नए तरीकों को समझने का मौका मिलेगा। अनुशासित आदतें आपकी आर्थिक (12 to 18 Jan 2026 zodiac money) सुरक्षा मजबूत करेंगी।

वृषभ वित्त साप्ताहिक राशिफल

Vrishabh (1)


पैसों के मामले में यह सप्ताह सावधानी से उम्मीद देखने का है। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री हैं, इसलिए आमदनी और खर्च की आदतों को दोबारा जांचना जरूरी होगा। भावनाओं में आकर खरीदारी करने से बचें, खासकर सप्ताह के बीच में। मकर राशि में बैठे ग्रह शिक्षा, लॉन्ग-टर्म निवेश और भविष्य की सेविंग को सपोर्ट कर रहे हैं, न कि जल्दी मुनाफे को। परिवार या यात्रा से जुड़ा कोई अचानक खर्च आ सकता है, इसलिए थोड़ा बफर रखना समझदारी होगी। सही बजटिंग आगे चलकर आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी।

मिथुन वित्त साप्ताहिक राशिफल

Mithun (1)


पैसों (financial astrology predictions) के मामले में यह सप्ताह गंभीर फैसलों का है। मकर राशि में सूर्यदेव, शुक्रदेव, मंगलदेव और बुधदेव का होना जॉइंट फाइनेंस, निवेश, लोन, टैक्स या विरासत से जुड़े मामलों को सामने लाता है। यह समय कर्ज को री-स्ट्रक्चर करने, इंश्योरेंस पॉलिसी देखने या लंबे समय के निवेश की प्लानिंग के लिए अच्छा है। सट्टेबाजी या जोखिम भरे फैसलों से बचें। बृहस्पतिदेव का वक्री होना पैसों में जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास से सावधान करता है। सप्ताह के बीच में सेहत या परिवार से जुड़ा अचानक खर्च आ सकता है। वीकेंड पर चंद्रदेव धनु राशि में रहकर पार्टनर के साथ पैसों पर बातचीत और प्लानिंग में मदद करेंगे। साफ और ईमानदार संवाद से आपको फायदा होगा।

कर्क वित्त साप्ताहिक राशिफल

Kark (1)


पैसों के मामले में यह सप्ताह धीरे लेकिन सोच-समझकर आगे बढ़ने का है। पार्टनरशिप, कॉन्ट्रैक्ट या जीवनसाथी से जुड़े पैसों पर ध्यान जा सकता है। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री हैं, इसलिए पुराने खर्चों को दोबारा देखना और गैर-जरूरी खर्च पहचानना जरूरी होगा। सप्ताह के बीच में उधार देने या लेने से बचें। मकर राशि में बैठे ग्रह फाइनेंशियल प्लानिंग, सेविंग और पैसों से जुड़े एग्रीमेंट में साफ-सुथरे नियमों को सपोर्ट कर रहे हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रदेव धनु राशि में आकर बजट बनाने और पैसों को व्यवस्थित करने में मदद करेंगे। अनुशासन से किया गया पैसा मैनेजमेंट आगे चलकर सुरक्षा देगा।

सिंह वित्त साप्ताहिक राशिफल

Singh (2)


पैसों के मामले में यह सप्ताह बढ़ोतरी से ज्यादा मैनेजमेंट का है। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री हैं, इसलिए अपने लंबे समय के फाइनेंशियल गोल्स, सेविंग और निवेश की दोबारा समीक्षा करें। सेहत, रोजमर्रा की जरूरतों या काम से जुड़े टूल्स पर खर्च हो सकता है, इसलिए बजट बनाकर चलना जरूरी है। मकर राशि में बैठे ग्रह कर्ज चुकाने और पैसों के कागजात व्यवस्थित करने में मदद करेंगे। इस समय रिस्की निवेश से बचें। सोच-समझकर खर्च और सही प्लानिंग आपकी आर्थिक स्थिरता मजबूत करेगी।

कन्या वित्त साप्ताहिक राशिफल

Kanya (1)


पैसों के मामले में यह सप्ताह स्थिरता और समझदारी का है। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री होकर आपको आर्थिक लक्ष्यों और निवेश की दोबारा समीक्षा करने को कह रहे हैं। पुराने करियर-फैसलों का असर भी सामने आ सकता है। बीच सप्ताह में जल्दबाजी या सट्टा लगाने से बचें। मकर राशि में बैठे ग्रह बचत, बजट और स्किल-डेवलपमेंट या क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में निवेश को सपोर्ट करेंगे। परिवार से जुड़े कुछ खर्च आ सकते हैं, लेकिन सही प्लानिंग से संभाले जा सकेंगे। यह सप्ताह बताता है कि पैसों को समझदारी से संभालना भविष्य को सुरक्षित और मजबूत करेगा।

तुला वित्त साप्ताहिक राशिफल

Tula (1)


पैसों के मामले में यह सप्ताह अहम है, खासकर बचत, प्रॉपर्टी और परिवार से जुड़े खर्चों को लेकर। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री होकर आपको लंबे समय के फाइनेंशियल गोल्स पर दोबारा सोचने को कह रहे हैं। रिस्की निवेश से बचें। सप्ताह के बीच चंद्रदेव वृश्चिक राशि में होने से अचानक खर्च, टैक्स, इंश्योरेंस या साझा धन से जुड़ी बातचीत हो सकती है। मकर राशि में ग्रह अनुशासित बजटिंग और सुरक्षित निवेश को सपोर्ट कर रहे हैं। भावनात्मक कारणों से खर्च करने से बचें। यह तुला साप्ताहिक राशिफल बताता है कि अभी की गई समझदारी भविष्य की शांति तय करेगी।

वृश्चिक वित्त साप्ताहिक राशिफल

Vrishak (3)


पैसों के मामले में यह सप्ताह प्रैक्टिकल और सतर्क रहने का है। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री होकर साझा धन, लोन, निवेश या बकाया भुगतान की दोबारा समीक्षा करने को कह रहे हैं। सप्ताह के बीच भावनाएं ज्यादा होंगी, इसलिए नए फाइनेंशियल कमिटमेंट में जल्दबाजी न करें। मकर राशि में बैठे ग्रह बजट बनाने, पुराने बकाया निपटाने और लंबे समय की फाइनेंशियल प्लानिंग को सपोर्ट कर रहे हैं। छोटे लेकिन लगातार लिए गए सही फैसले आगे चलकर फायदा देंगे। यह वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल बताता है कि पारदर्शिता और साफ योजना से तनाव कम होगा और स्थिरता बढ़ेगी।

धनु वित्त साप्ताहिक राशिफल

Dhanu (3)


इस सप्ताह पैसों का मुद्दा सबसे अहम रहेगा। मकर राशि में सूर्यदेव, शुक्रदेव, मंगलदेव और बुधदेव आपकी आय, बचत और वैल्यू सिस्टम को एक्टिव कर रहे हैं, जिससे अनुशासित मनी मैनेजमेंट जरूरी हो जाता है। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री होकर पुराने फाइनेंशियल एग्रीमेंट, पार्टनरशिप या खर्चों की आदतों की समीक्षा करने को कह रहे हैं। सप्ताह के बीच भावनाओं में बहकर खरीदारी करने से बचें। यह समय बजट बनाने, सेविंग्स प्लान करने और सुरक्षित निवेश के विकल्प देखने के लिए अच्छा है। सप्ताह के अंत में जब चंद्रदेव धनु राशि में आएंगे, तो साफ प्लानिंग से आर्थिक आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह धनु साप्ताहिक राशिफल बताता है कि अभी लिए गए समझदारी भरे फैसले आगे चलकर सुरक्षा और आत्म-सम्मान दोनों बढ़ाएंगे।

मकर वित्त साप्ताहिक राशिफल

Makar (1)


पैसों के मामले में यह सप्ताह कंट्रोल, प्लानिंग और धीरे-धीरे ग्रोथ का है। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री होकर रोजमर्रा के खर्चों, कमाई के स्रोतों और फाइनेंशियल आदतों की समीक्षा करने को कह रहे हैं। यह समय बजट ठीक करने, पुराने भुगतान निपटाने और पैसों के कागजात व्यवस्थित करने के लिए अच्छा है। फिजूलखर्ची से बचें। मकर राशि में शुक्रदेव धीरे-धीरे धन बढ़ाने में मदद करेंगे। सेविंग और प्रैक्टिकल निवेश फायदेमंद रहेंगे। यह मकर साप्ताहिक राशिफल बताता है कि धैर्य, स्ट्रक्चर और दूर की सोच से ही आर्थिक स्थिरता मिलेगी।

कुंभ वित्त साप्ताहिक राशिफल

Kumbh (1)


पैसों के मामले में यह सप्ताह सतर्कता और रिव्यू का है। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री होकर पुराने निवेश, सट्टा, क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स या बच्चों से जुड़े खर्चों की दोबारा जांच करने को कह रहे हैं। सप्ताह के बीच सेहत, यात्रा या किसी छुपी जिम्मेदारी से जुड़ा अचानक खर्च आ सकता है। मकर राशि में बैठे ग्रह पुराने कर्ज निपटाने, चुपचाप बचत संभालने और रिस्क से दूर रहने में मदद करेंगे। बड़े फाइनेंशियल कमिटमेंट के लिए यह समय ठीक नहीं है, लेकिन प्लानिंग और री-स्ट्रक्चरिंग के लिए बेहतरीन है। यह कुंभ साप्ताहिक राशिफल बताता है कि अभी की समझदारी आगे का तनाव कम करेगी।

मीन वित्त साप्ताहिक राशिफल

Meen (1)


पैसों के मामले में यह सप्ताह स्थिर लाभ और लंबी योजना का है। मकर राशि में बैठे ग्रह दिखाते हैं कि कमाई टीमवर्क, इंसेंटिव या लंबे निवेश से होगी, न कि जल्दी मुनाफे से। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में वक्री होकर परिवार, प्रॉपर्टी या पुराने खर्चों की दोबारा समीक्षा करने को कह रहे हैं। सप्ताह के बीच दोस्तों को बिना सोचे पैसा उधार देने से बचें। सप्ताह के अंत में चंद्रदेव धनु राशि में आएंगे, तो आर्थिक उम्मीद बढ़ेगी, लेकिन जमीन से जुड़े रहना जरूरी है। यह मीन साप्ताहिक राशिफल बताता है कि सही बजट और सच्ची सोच से आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी।

मेष से मीन राशि का वार्षिक राशिफल 2026

लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक के लिए लिखें: hello@astropatri.com