Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj Ka Love Rashifal 09 July 2025: इन जातकों को पार्टनर से मिलेगा भरपूर प्यार, हर कदम पर करेंगे सपोर्ट

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:05 AM (IST)

    लव राशिफल (Aaj Ka Rashifal) के अनुसार आज का दिन आपका अपने पार्टनर के साथ अच्छा गुजरने वाला है। वहीं कुछ जातक पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का भी प्लान बना सकते हैं। चलिए पढ़ते हैं आज का लव राशिफल और जानते हैं कि किन राशियों को आज पार्टनर का साथ मिलने वाला है।

    Hero Image
    Aaj Ka Love Rashifal 09 July 2025: पढ़ें आज का राशिफल।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी बुधवार 9 जुलाई के दिन कुछ राशियों को पार्टनर का साथ मिलेगा, तो वहीं कुछ जातकों की अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर बहस भी हो सकती है। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि हैं कि लव राशिफल (Today's Horoscope) के अनुसार, आज का दिन सभी जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष दैनिक लव राशिफल (Aries Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर आपके साथ सहज महसूस करेगा। कुछ बातें आप दोनों के बीच जो आज तक छुपी थीं, आज आपका पार्टनर आपसे वह बातें शेयर कर सकता है। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, आपको आपके साथी का भरपूर प्यार मिलेगा।

    वृषभ दैनिक लव राशिफल (Taurus Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर बहुत समय से जो आपसे नाराज चल रहा है। आज उसे अपनी गलती का एहसास होगा। आपका पार्टनर आपसे माफी मांग सकता है। उनके व्यवहार में नरमी देखने को मिलेगी साथी है, आपका भरपूर साथ देंगे।

    मिथुन दैनिक लव राशिफल (Gemini Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर किसी लड़की के कहने पर आपके ऊपर शक कर सकता है, जिसका पता चलने पर आप दोनों में आपसे मतभेद बढ़ सकते हैं। यह समय समझदारी से चलने का है, अपने साथी से बैठकर बात करें।

    कर्क दैनिक लव राशिफल (Cancer Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर आप से कहीं बाहर जाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है, जिसे आप एक्सेप्ट करेंगे। आज का दिन पार्टनर के साथ अच्छा बीतने वाला है। आज आपका पार्टनर आपको भरपूर प्यार देगा, साथ ही आपके मन में चल रही बात हो एक्सेप्ट करेगा।

    सिंह दैनिक लव राशिफल (Leo Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर कुछ बातों को लेकर आपसे नाराज हो सकता है, उनकी नाराजगी आज उनके चेहरे पर आप आप देख सकते हैं। अच्छा होगा पार्टनर के साथ समय बिताएं। उनकी मन की इच्छाओं को पूर्ण करने का प्रयास करें, जिससे आपका संबंध अच्छा रहे।

    कन्या दैनिक लव राशिफल (Virgo Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर आपसे आपके परिवार के बारे में डिसीजन लेने को मजबूर कर सकता है, जिस कारण आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। अपने पार्टनर के इस व्यवहार से आपका मन दुखी हो सकता है। आज आप सोच समझकर डिसीजन लें।

    तुला दैनिक लव राशिफल (Libra Today Love Horoscope)

    आज आपसे पार्टनर की कुछ बातें आपको परेशान कर सकती हैं, जैसे उनका किसी से मिलना बातचीत करना केयर करना। इन बातों को मना करने पर आपका पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है। थोड़ा अपना नजरिया बदलें और कुछ बातों को संबंधों को बनाए रखने के लिए इग्नोर करें।

    वृश्चिक दैनिक लव राशिफल (Scorpio Today Love Horoscope)

    आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने-फिरने जाएं। स्वास्थ्य कारणों के चलते आपका पार्टनर कुछ दिन से मानसिक परेशान तनाव में चल रहा है। अपने साथी का स्वास्थ्य का ख्याल रखें। उनके साथ कहीं बाहर जाएं, इस कारण उनका मन लगेगा। पार्टनर का प्यार और सहयोग आपको मिलेगा।

    धनु दैनिक लव राशिफल (Sagittarius Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर आपसे अपने मन की बात बोल सकता है। उनके मन में कुछ दुविधा चल रही है, वह आज आपसे शेयर कर सकते हैं। जिससे आपको कोई बड़ा डिसीजन आज लेना पड़ सकता है।

    मकर दैनिक लव राशिफल (Capricorn Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है। उन्हें मनाने के लिए आज आप गिफ्ट दें या उनकी शर्तों को मानने के लिए तैयार रहें। आज उन्हें मनाना कुछ कठिन होगा। अच्छा होगा उनके साथ समय बिताएं और कहीं बाहर घूमने चले जाएं। इससे उनका मन खुश होगा।

    कुंभ दैनिक लव राशिफल (Aquarius Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर आपके लिए कोई बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है। आपकी कुछ बातों को जानकर वह आपको परेशान कर सकता है। अच्छा होगा पहले अपने साथी के बारे में अच्छे से विचार करें, नहीं तो आपको लाइफ में परेशानी बढ़ सकती है।

    मीन दैनिक लव राशिफल (Pisces Today Love Horoscope)

    आज आपका पार्टनर भावनात्मक तौर से कुछ परेशान हो सकता है। आप उनकी स्थिति को समझने का प्रयास करें, उनके साथ समय बिताएं। उनके मन के इच्छाओं को पूर्ण करने का प्रयास करें। मौसम के हिसाब से आज का दिन आपके लिए अच्छा हैष साथी के साथ समय बिताएं। प्रेम-प्रसंग के लिए समय अच्छा है।