विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Numerology: प्यार में अनलकी पर वफादारी में अव्वल होते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग

By Suman SainiEdited By: Suman Saini
Updated: Fri, 16 Jan 2026 03:05 PM (IST)

व्यक्ति का मूलांक विशेष महत्व रखता है। अंक ज्योतिष में एक ऐसा मूलांक (Mulank predictions) बताया गया है, जो प्यार के मामले में अक्सर अनलकी होते हैं। चल ...और पढ़ें

News Article Hero Image

प्यार में अनलकी मूलांक (Picture Credit: Freepik)

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र (numerology prediction) में व्यक्ति की जन्म की तारीख से उसके स्वभाव और लव लाइफ से लेकर करियर तक के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आज हम एक ऐसे मूलांक की बात करने जा रहे हैं, जो प्यार के मामले में अनलकी माने जाते हैं, लेकिन दिल टूटने के बाद भी अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से लॉयल रहते हैं।

इस मूलांक होते हैं आत्मविश्वास से भरपूर

जिस मूलांक की बात कर रहे हैं, वह है मूलांक 5 (Mulank 5 Personality)। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 5,14 या फिर 23 तारीख को होता है, उसका मूलांक 5 माना जाता है। इन मूलांक के ग्रह स्वामी बुध देव हैं, जो ज्ञान और बुद्धि के सूचक माने गए हैं। इस मूलांक पर बुध देव का प्रभाव विशेष रूप से पड़ता है, जिस कारण ये जातक बुद्धिमान माने जाते हैं।

heartbreak i

(Picture Credit: Freepik)

प्यार के मामले में होते हैं अनलकी

अंक ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि मूलांक 5 (Mulank) के जातक रिश्ते को लेकर बहुत वफादार होते हैं। हालांकि प्यार के मामले में यह लोग अनलकी होते हैं। यानी अपना सच्चा लव पार्टनर ढूंढने के लिए इन्हें काफी इंतजार करना पड़ता है। हालांकि इसके बाद भी यह लोग अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहते हैं।

होती है ये खासियत

मूलांक 5 (Numerology Personality Traits) के जातकों की खासियत की बात की जाए, तो यह लोग बहुत साहसी, मल्टीटास्कर और मेहनती होते हैं। ये जातक जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं। साथ ही यह लोग परिस्थितियों के अनुसार, खुद को ढालने में भी माहिर होते हैं। इन्हें नई-नई चीजें सीखने का शौक होता है।

love life i

(AI Generated Image)

ये भी हैं लॉयल मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक 2 यानी जिनका जन्म 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है और मूलांक 3, जिनका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है के लोग भी अपने पार्टनर के प्रति वफादार (Loyal) होते हैं। यह जातक जो अपने पार्टनर को पूरा प्यार और सम्मान देते हैं। इसके साथ ही मूलांक 1 यानी 1, 10, 19 या फिर 28 को जन्मे लोग भी वफादारी के मामले में किसी से कम नहीं होते।

यह भी पढ़ें - Numerology: बेटी नहीं, साक्षात लक्ष्मी हैं इन मूलांक वाली बहुएं, ससुराल में लगा देती हैं चार चांद

यह भी पढ़ें - Numerology: छुपे रुस्तम होते हैं इस मूलांक के लोग, किसी को नहीं बताते अपना नेक्स्ट मूव

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।