इन मूलांक वालों के साथ रिश्ता निभाना नहीं है आसान, छोटी सी बात पर खो देते हैं आपा
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 वाले लोगों का स्वभाव काफी रहस्यमयी और जटिल होता है। आखिर क्यों इनके साथ रिश्ता निभाना मुश्किल माना जाता है और क्यों ये ...और पढ़ें

कैसे होते हैं इस मूलांक के लोग? (Image Source: AI-Generated)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष (Numerology) में हर मूलांक का अपना एक अलग स्वभाव और ऊर्जा होती है। लेकिन जब बात मूलांक 7 (जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो) की आती है, तो इनके साथ रिश्ता निभाना किसी पहेली को सुलझाने जैसा होता है। केतु ग्रह के प्रभाव वाले ये लोग जितने बुद्धिमान और गहरे होते हैं, रिश्तों के मामले में उतने ही जटिल भी माने जाते हैं।
स्वभाव में गहराई और अकेलापन
मूलांक 7 वाले लोग स्वभाव से थोड़े अंतर्मुखी (Introvert) होते हैं। इन्हें शोर-शराबे से ज्यादा एकांत और शांति पसंद होती है। इनके मन में क्या चल रहा है, इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। अक्सर इनका यही 'रहस्यमयी स्वभाव' इनके पार्टनर या दोस्तों को असुरक्षित महसूस कराता है, जिससे रिश्तों में दूरी आने लगती है।
छोटी सी बात पर आपा खो देना
इनके साथ सबसे बड़ी चुनौती इनका मूड स्विंग्स है। मूलांक 7 वाले लोग बहुत ही संवेदनशील होते हैं। यदि कोई बात इनके सिद्धांतों या सोच के खिलाफ जाती है, तो ये बहुत जल्दी आपा खो देते हैं। कई बार ये छोटी सी बात को मन में बिठा लेते हैं और फिर अचानक से इनका गुस्सा फूट पड़ता है। इनकी स्पष्टवादिता कभी-कभी कड़वाहट में बदल जाती है, जो सामने वाले को आहत कर सकती है।
रिश्तों में आती हैं ये अड़चनें
जरूरत से ज्यादा सोचना: ये लोग ओवरथिंकिंग के शिकार होते हैं। पार्टनर की किसी सामान्य बात का भी ये गहरा अर्थ निकालने लगते हैं, जो गलतफहमी का कारण बनता है।
आजादी की चाहत: इन्हें अपनी 'पर्सनल स्पेस' बहुत प्यारी होती है। यदि कोई इनके निजी दायरे में दखल दे, तो ये चिड़चिड़े हो जाते हैं।
उम्मीदों का बोझ: ये अपने पार्टनर से बहुत ऊँची उम्मीदें रखते हैं, और जब वो पूरी नहीं होतीं, तो ये निराश होकर खुद को समेट लेते हैं।
कैसे सुधारें रिश्ता?
अगर आपका पार्टनर या दोस्त मूलांक 7 का है, तो उन्हें थोड़ा समय और स्पेस दें। उनसे सीधे और ईमानदार संवाद करें। वहीं, मूलांक 7 वालों को सलाह दी जाती है कि वे योग और ध्यान का सहारा लें ताकि उनका मन शांत रहे और वे छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देने से बचें।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।