विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Numerology: इस मूलांक के पास नहीं होती शोहरत की कोई कमी, जल्दी बनाते हैं दोस्त

Updated: Wed, 19 Nov 2025 03:59 PM (IST)

अंक ज्योतिष में एक ऐसे मूलांक के बारे में बताया गया है, जो आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। इसके साथ ही इन लोगों को जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ता और सुख-सुविधाओं से भरपूर होता है। चलिए जानते हैं इस खास मूलांक के बारे में।

Hero Image

numerology prediction in hindi (Picture Credit: Freepik)

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी व्यक्ति की जन्म की तारीख से उसका मूलांक पता लगाया जाता है। 1 से लेकर 9 तक मूलांक माने गए हैं और हर मूलांक एक संबंध किसी-न-किसी ग्रह से होता है। आज हम आपको यह कैसे मुलायम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छोटी उम्र में खूब तरक्की हासिल कर लेते हैं।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शुक्र ग्रह का पड़ता है प्रभाव

आज हम बात करने जा रहे हैं मूलांक 6 की। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 होता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह शुक्र हैं, जो प्रेम, सौंदर्य, कला और विलासिता का प्रतीक माने गए हैं। शुक्र देव के प्रभाव से मूलांक 6 के जातक काफी आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं।

6 i

जीते हैं लग्जरी लाइफ

अंक ज्योतिष शास्त्र में यह माना गया है कि मूलांक 6 के जातकों को जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। साथ ही इन लोगों को बचपन से ही सारी सुख-सुविधा मिलती हैं और यह लग्जरी लाइफ जीते हैं। इन्हें अपने जीवन में सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और धन-दौलत को कोई कमी नहीं होती। साथ ही यह लोग अपनी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं।

होती है यह खासियत

मूलांक 6 के व्यक्ति आकर्षक होने के साथ-साथ शांत स्वभाव के भी होते हैं। इनकी आकर्षक व्यक्तित्व के चलते दूसरे लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं। अपनी पर्सनेलिटी के कारण यह लोग जल्दी दोस्त बना लेते हैं। इसके साथ ही मूलक 6 के जातक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

number-6 i


(Picture Credit: Freepik)

कैसी होती है लव लाइफ

अगर मूलांक 6 के जातकों की लव लाइफ की बात करें, तो यह लोग अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं और उन्हें खूब प्यार करते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मूलांक 6 के पार्टनर प्यार के मामले में खुद को लकी मानते हैं।

यह भी पढ़ें - Numerology: आपदा को अवसर में बदलने का हुनर रखती हैं इस मूलांक की लड़कियां

यह भी पढ़ें Numerology Prediction: मूलांक का कैसे पड़ता है जातक के जीवन पर प्रभाव, यहां पढ़ें

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।