Move to Jagran APP

Car Care Tips: किन कारणों से बढ़ जाता है गाड़ी में आग का खतरा, इस तरह करें बचाव, नहीं होगी परेशानी

दुनिया के कई हिस्‍सों के साथ ही भारत में भी अक्‍सर ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिनमें चलती हुई कार में आग लग जाती है। किसी भी गाड़ी किस तरह की लापरवाही करने के कारण आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। किन बातों का ध्‍यान रखने पर ऐसी घटना से गाड़ी को सुरक्षित (Car fire prevention) रखा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
किन कारणों से गाड़ी में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कार चाहे नई हो या पुरानी, अगर सही तरह से ध्‍यान न रखा जाए तो फिर कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। इनमें से एक समस्‍या गाड़ी में आग लगने की भी होती है। किस तरह की लापरवाही करने के कारण (Car fire cause) गाड़ी में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है और किन बातों का ध्‍यान रखते हुए किसी भी गाड़ी को ऐसी घटना से बचाया (Fire prevention in vehicles) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। 

Engine Overheat होने से बचाएं गाड़ी

गाड़ी को जब भी स्‍टार्ट किया जाता है तो इंजन के तापमान को सामान्‍य रखने के लिए कूलेंट का उपयोग किया जाता है। किसी कारण से कूलेंट लीक हो जाए या फिर खराब हो जाता है तो फिर कार में इंजन का तापमान बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है। जिससे आग लगने का खतरा हो जाता है। ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि गाड़ी को बिल्‍कुल न चलाया जाए और इंजन का तापमान सामान्‍य किया जाए।

यह भी पढ़ें- 10 लाख रुपये से कम की इन Electric Cars से नहीं होगी Pollution की चिंता, खर्च भी होगा कम

शॉर्ट सर्किट होता है कारण

किसी भी कार में आग लगने का सबसे ज्‍यादा खतरा शॉर्ट सर्किट से होता है। ऐसा तब होता है जब ज्‍यादा तापमान के कारण किसी भी तार की बाहरी सुरक्षा सतह पिघल जाती है और वह दूसरे तार के साथ चिपक जाता है। ऐसा होने पर आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें किस समय समय पर गाड़ी को चेक करें या फिर सर्विस के समय गाड़ी की सही तरह से चेकिंग करवाएं।

न रखें परफ्यूम और स्‍प्रे

अगर कार को आग लगने के खतरे से बचाना है तो कभी भी कार में परफ्यूम या अन्‍य प्रकार के स्‍प्रे को नहीं रखना चाहिए। ऐसी वस्‍तुएं काफी जल्‍दी आग पकड़ती हैं। साथ ही इन पर भी अत्‍यंत ज्‍वलनशील की चेतावनी भी दी जाती है। अगर ऐसी वस्‍तुओं को कार में रखा जाए तो गर्मी के कारण यह फट सकती हैं और इससे आग लगने जैसे हादसे हो सकते हैं।

न लगाएं गैर जरूरी एक्‍सेसरीज

कुछ लोगों को कार में एक्‍सेसरीज लगाने का काफी शौक होता है। लेकिन ज्‍यादा एक्‍सेसरीज के कारण भी कार में आग लगने का खतरा ज्‍यादा हो जाता है। एक्‍सेसरीज लगाने के समय कई बार तार को काटना पड़ता है। जिससे भी शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगने का खतरा बढ़ता है। इसलिए कोशिश करें कि कार को जिस तरह से कंपनी की ओर से दिया जाता है, वैसे ही कार को रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी है बेहतर