Cost Cutting: नई कार के लिए लाखों रुपये देकर भी ग्राहकों को होता है नुकसान, इस तरह पैसा बचाती हैं कंपनियां
कार कंपनियों की ओर से लगातार अपनी कारों को बेहतर करते हुए नए नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है। लेकिन ज्यादा फीचर्स देने के बाद भी किस तरह से ग्राहकों को नुकसान होता है। वाहन निर्माताओं की ओर से किस तरह से किसी भी गाड़ी से फीचर्स को हटा (Cost Cutting in Indian Cars) दिया जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार कंपनियां अपनी नई कारों में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर करती हैं। लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी होते हैं जिनमें कंपनियां Cost Cutting कर देती हैं। ऐसा करने से कंपनियों को किस तरह से फायदा होता है और ग्राहकों को कौन से फीचर्स कम मिलते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Fog Light को हटाना
कंपनियों की ओर से किसी भी गाड़ी को एक से ज्यादा वेरिएंट्स के साथ ऑफर किया जाता है। लेकिन कम कीमत वाले वेरिएंट में कई ऐसे फीचर्स को हटा दिया जाता है जिसकी जानकारी काफी कम लोगों को होती है। इनमें से एक फीचर फॉग लाइट्स है। मौजूदा समय में कंपनियां सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में ही फॉग लाइट्स को देती हैं। लेकिन कुछ साल पहले तक इनको टॉप वेरिएंट के साथ ही मिड वेरिएंट्स में भी दिया जाता था। लेकिन काफी समझदारी से इस फीचर को सिर्फ एक या दो वेरिएंट तक ही सीमित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Car Tips: कार चलाने पर हो रहा है ज्यादा Pollution, करें ये 4 काम, परेशानी होगी खत्म, इंजन की बढ़ जाएगी उम्र
हैलोजन लाइट्स का उपयोग
नए जमाने की कारों में ग्राहक एलईडी लाइट्स को पसंद करते हैं। लेकिन कॉस्ट कटिंग के नाम पर ज्यादातर वेरिएंट्स में हैलोजन लाइट्स को दिया जाता है। अगर किसी व्यक्ति को अपनी गाड़ी में एलईडी लाइट्स चाहिए तो इसके लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं।
इंटीग्रेटिड हेडरेस्ट
हैलोजन लैंप और फॉग लाइट्स को फिर भी ग्राहक नोटिस करते हैं, लेकिन इंटीग्रेटिड हेडरेस्ट एक ऐसा फीचर है जिसमें कंपनियां काफी स्मार्ट तरीके से पैसे बचाती हैं। आमतौर पर कारों में हेडरेस्ट को अलग से दिया जाता है, लेकिन कुछ कारों मे इंटीग्रेटिड हेडरेस्ट ऑफर किए जाते हैं। ऐसे हेडरेस्ट सीट के साथ फिक्स होते हैं और जरुरत के मुताबिक इनको एडजस्ट नहीं किया जाता। इस फीचर के कारण कंपनियों के हजारों रुपये बच जाते हैं और ग्राहकों को इसका पता भी नहीं चलता।डिफॉगर, वाइपर और वॉशर
भारत में सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री होती है। इनमें से कम ही कारों में रियर डिफॉगर, वाइपर और वॉशर को देखा जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस तरह के फीचर्स को सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में ही ऑफर किया जाता है।