Bike Winter Care: सर्दियों में बाइक देगी जबरदस्त परफॉर्मेंस, बस करवा लें ये 5 काम
Bike Winter Care सर्दियां आने के साथ ही बाइक राइडर्स की समस्या भी बढ़ जाती है। वह चाहे बाइक स्टार्ट करने की हो या फिर परफॉर्मेंस या माइलेज की। हम यहां पर आपको ठंड में बाइक की अच्छी माइलेज बनाए रखने के टिप्स के बारे में बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि आप अपनी बाइक को ठंड में किस तरह से मेंटेन रख सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियां आते ही बाइक राइडर्स के लिए परेशानियां बढ़ जाती है। ठंड की वजह से बाइक ड्राइवरों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें से बाइक का स्टार्ट नहीं से लेकर उसका सही से माइलेज नहीं देना शामिल होता है। हमने आप सर्दियों में बाइक स्टार्ट करने के तरीके बारे में बता चुके हैं। जिसके बारे में आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। इस खबर में आपको हम ठंड आने से पहले बाइक में जरूरी काम करवाने के बारे में बता रहे हैं। जिससे बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ ही माइलेज भी अच्छा मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
1. इंजन ऑयल चेंज करें
सर्दियों में इंजन ऑयल गाढ़ा हो सकता है, जिसकी वजह से इंजन पर पहले ज्यादा दबाव पड़ता है। इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने की वजह से माइलेज कम हो सकता है। इसलिए सर्दियों की शुरुआत में पुराने इंजन ऑयल को बदलकर सही ग्रेड का नया इंजन ऑयल डालें, जो ठंड में भी आसानी से फ्लो हो सकें।
2. एयर फिल्टर करें क्लीन
एयर फिल्टर को नियमित रूप से क्लीन करते रहना चाहिए। इसपर धूल और गंदगी जम जाती है, जिसकी वजह से इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिल पाती है और फिर बाइक के माइलेज पर असर पड़ता है। ठंड शुरू होने से पहले एयर फिल्टर को क्लीन कर लेना या उसे बदलवा लेना अच्छा होता है। इसकी वजह से इंजन सही से काम करता है और बाइक अच्छा माइलेज देती है।3. स्पार्क प्लग करें चेक
अगर बाइक का स्पार्क प्लग सही से काम न करें तो इंजन की इग्निशन प्रॉसेस पर असर पड़ा है, यह धीमी हो सकती है। इसकी वजह से फ्यूल जमने में ज्यादा समय और फ्यूल लगेगा। इसलिए ठंड शुरू होने से पहले स्पार्क प्लग को चेक करवाएं और अगर जरूरत पड़े तो इसे बदल दें।
4. टायर प्रेशर रखें मेंटेन
सर्दियों में टायर का प्रेशर कम हो सकता है, जिससे बाइक का बैलेंस और माइलेज दोनों पर ही असर पड़ता है। इसलिए हर सप्ताह अपनी बाइक के टायर प्रेशर की जांच करें और सही मात्रा में हवा भरवाएं।5. चेन और ब्रेक की सर्विसिंग
ठंड के मौसम में चेन और ब्रेक पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए चेक को अच्छी तरह से साफ करके उस पर लुब्रिकेंट लगवाएं और ब्रेक की जांच करवाएं ताकि वह सही तरीके से काम कर सकें। इसका सही तरीके से काम करने पर बाइक अच्छा माइलेज देती है।यह भी पढ़ें- बाइक को हमेशा रखना है नए जैसा ? फॉलो करें 5 टिप्स