Move to Jagran APP

Diwali पर खरीदना चाहते हैं नई Bajaj Pulsar N125, जानिए डाउन पेमेंट और EMI की पूरी कैलकुलेशन

Bajaj Pulsar N125 Diwali Offer बजाज ऑटो ने अपनी नई Bajaj Pulsar N125 को लॉन्च किया है। इस बाइक को पहले से ज्यादा दमदार और स्पोर्टी लुक में लॉन्च किया गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं 11 हजार रुपये डाउन पेमेंट करने के बाद आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और हर महीने कितनी EMI बनेगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 23 Oct 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
New Bajaj Pulsar N125 की डाउन पेमेंट और EMI की पूरी कैलकुलेशन।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने 21 अक्टूबर को 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर Bajaj Pulsar N125 को लॉन्च किया है। बाइक को कुल दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को चार सिंगल टोन कलर और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसके साथ ही इसे पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसे पहले से ज्यादा दमदार और स्पोर्टी लुक में लेकर आया गया है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आप इस बाइक को खरीदने को लोन लेकर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हर महीने कितनी EMI देनी पड़ेगी। आइए जानते हैं इसका पूरा कैलकुलेशन।

Bajaj Pulsar N125: कितनी है कीमत?

नई बजाज पल्सर N125 को कम्यूटर बाइक सेगमेंट में लाया गया है। इसे बेस और टॉप दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 94,707 रुपये (Bajaj Pulsar N125 Price in India) है। अगर इसे आप नई दिल्ली में खरीदने जाएंगे तो आपको 7,576 रुपये RTO के रूप में और 6,561 रुपये इंश्योरेंस के रूप में देना पड़ेगा। यह सब मिलाकर बाइक की कीमत 1,08,844 रुपये तक पहुंच जाएगी।

कितनी पड़ेगी EMI?

अगर आप नई Bajaj Pulsar N125 को इस दिवाली पर लेने का प्लान बना रहे है और इसे लेने के लिए आप 11 हजार रुपये डाउन पेमेंट (New Bajaj Pulsar N125 Down Payment) देने के लिए तैयार है। इस बाइक के लिए 11 हजार रुपये डाउन पेमेंट देने पर आपको  97,844 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। यह लोन अगर आपको 9 प्रतिशत की दर से 3 साल के लिए मिलता है तो आपकी हर महीने की EMI 3,111 रुपये बनेगी। वहीं, आपको इस बाइक के कुल 1,11,996 रुपये अदा करने पड़ेंगे, जिसके हिसाब से बाइक के लिए आपको इन तीन वर्षों में कुल 14,152 रुपये अधिक देने होंगे।

यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N125 Vs TVS Raider 125: कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर

Bajaj Pulsar N125: फीचर्स

इस बाइक में कई नए फीचर्स से लैस किया गया है। इसे फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ CBS सिस्‍टम से लैस किया गया है साथ ही ICG, किक स्टार्ट, मोनोक्रोम LCD के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है। बाइक की सीट स्प्लिट है। इसके अलावा बाइक में 9.5 लीटर का पेट्रोल टैंक, व्हीलबेस 1295 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 198 mm रखी गई है।

Bajaj Pulsar N125: इंजन

नई पल्सर  N125 में 124.58 cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 12 PS की पावर और 11 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में 17 इंच के टायर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Bajaj ने लॉन्‍च की Pulsar N125, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी ज्‍यादा ग्राउंड क्लियरेंस, जानें‍ कितनी है कीमत