Move to Jagran APP

Skoda Kylaq Vs Kia Sonet: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी है बेहतर

भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। स्‍कोडा की ओर से हाल में ही इस सेगमेंट में नई गाड़ी को लाया गया है। स्‍कोडा की नई एसयूवी का मुकाबला Kia की सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी के साथ होगा। Skoda Kylaq Vs Kia Sonet के बीच किस एसयूवी को खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 21 Nov 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
Skoda Kylaq Vs Kia Sonet: दोनों में से किस एसयूवी को खरीदें। जानें पूरी डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यूरोप की वाहन निर्माता Skoda की ओर से हाल में ही Compact SUV सेगमेंट में  एसयूवी Skoda Kylaq को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। कंपनी की ओर से लाई गई नई एसयूवी का मुकाबला Kia Sonet से होगा। दोनों एसयूवी में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Skoda Kylaq Vs Kia Sonet) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Skoda Kylaq Vs Kia Sonet Features

Skoda Kylaq में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। शाइनी ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्‍टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं Kia Sonet में एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, बोस ऑडियो सिस्‍टम, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, एयर प्‍यूरीफायर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, रियर एसी वेंट, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- सब 4 मीटर सेगमेंट की गाड़ी को November 2024 में है घर लाना, जान लें किस पर करना होगा कितना इंतजार

Skoda Kylaq Vs Kia Sonet Engine

Skoda Kylaq में एक लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन दिया है। जिससे इसे 85 किलोवाट की पावर और 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया गया है। अभी इसकी माइलेज की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जल्‍द ही Jagran.com की ओर से इस एसयूवी को अच्‍छी तरह से टेस्‍ट किया जाएगा, जिसके बाद हम माइलेज सहित पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।

वहीं Kia Sonet में 1.2 लीटर इंजन के कई विकल्‍प दिए जाते हैं। जिनमें 1.2 लीटर स्‍मार्टस्‍ट्रीम, एक लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन शामिल हैं। इस एसयूवी में इंंजन के साथ ही ट्रांसमिशन के भी कई विकल्‍प मिलते हैं, जिनमें 5स्‍पीड मैनुअल, 6स्‍पीड आईएमटी, 7स्‍पीड डीसीटी, 6स्‍पीड मैनुअल, 6स्‍पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।  

Skoda Kylaq Vs Kia Sonet Safety Features

Skoda Kylaq एसयूवी में स्‍टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

वहीं Sonet में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसएस, बीएएस, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकर, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, एलईडी फॉग लैंप, रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, ऑटो लाइट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटर, Adas Level-1 जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

Skoda Kylaq Vs Kia Sonet Price

Skoda Kylaq एसयूवी को भारत में 7.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट सहित अन्‍य वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा दो दिसंबर 2024 को की जाएगी। इसके लिए बुकिंग भी दो दिसंबर से शुरू की जाएगी और डिलीवरी को 27 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा।

वहीं Kia Sonet की एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.92 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- November 2024 में खरीदनी है Kia की गाड़ी, जान लें किस गाड़ी पर मिल रहा क्‍या Discount Offer