TVS Raider 125 Vs Hero Xtreme 125: इंजन, फीचर और कीमत के मामले में किसे खरीदें?
भारतीय बाजार में 125 सीसी की बाइक्स की काफी मांग रहती है। इस सेगमेंट में हाल में ही TVS ने Raider 125 को iGo तकनीक के साथ लॉन्च किया है। जिसके बाद इसका सीधा मुकाबला Hero Xtreme 125 के साथ होगा। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस बाइक (TVS Raider 125 vs Hero Xtreme 125R) को खरीदना बेहतर रहेगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें से ज्यादातर बिक्री दो पहिया वाहनों की होती है। TVS की ओर से हाल में ही Raider 125 को iGO तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hero Xtreme 125R से होता है। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस बाइक को खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
TVS Raider 125 vs Hero Xtreme 125R Engine
टीवीएस की ओर से Raider 125 के नए iGO वेरिएंट में 124.8 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 8.37 किलोवाट की पावर और 11.75 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 5स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसके साथ ही 17 इंच के टायर मिलते हैं। वहीं Hero Xtreme 125R में कंपनी की ओर से 124.7 सीसी की क्षमता का फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 11.4 बीएचपी की पावर और10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें भी 17 इंच के टायर मिलते हैं।
खास बात यह है कि टीवीएस की ओर से बताया गया है कि इस वेरिएंट के साथ TVS Raider 125 बाइक 125 सीसी सेगमेंट में सबसे तेज बाइक बन गई है। लेकिन अभी दोनों में से किसी भी बाइक को हमने टेस्ट नहीं किया है। Jagran.com पर जल्द ही इन बाइक्स का Review और Comparison हम आपके लिए लेकर आएंगे।
यह भी पढ़ें- Diwali पर खरीदना चाहते हैं नई Bajaj Pulsar N125, जानिए डाउन पेमेंट और EMI की पूरी कैलकुलेशन
TVS Raider 125 vs Hero Xtreme 125R Bike Features
टीवीएस रेडर 125 बाइक के नए वेरिएंट में TVS SmartXonnect™ तकनीक को दिया गया है, जिसमें वॉयस असिस्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे 85 से ज्यादा ब्लूटूथ कनेक्टेड फीचर्स के साथ एक नया रिवर्स LCD क्लस्टर मिलता है। राइड रिपोर्ट और कई राइडिंग मोड जैसी सुविधाओं को भी इसमें दिया गया है। बाइक में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन, लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन और स्प्लिट सीट भी मिलती है। वहीं Hero Xtreme 125R में एलईडी लाइट्स, सीबीएस और एबीएस के विकल्प के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक, मोनोशॉक सस्पेंशन, 180 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 10 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक, स्प्ल्टि सीट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर,पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।कितने रंगों का मिलेगा विकल्प
TVS Raider 125 के iGO वर्जन को कंपनी की ओर से सिर्फ एक ही रंग में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को Nardo Grey रंग में ही खरीदा जा सकता है। वहीं Hero Xtreme 125R बाइक में कंपनी की ओर से तीन रंगों के विकल्प के साथ ऑफर किया जाता है। जिनमें Cobalt Blue, Firestorm Red और Stallion Black शामिल हैं।