जनवरी से सितंबर 2024 के दौरान दुनियाभर में हुई 6.5 करोड़ कारों की बिक्री, भारत का रहा कैसा हाल, पढ़ें पूरी खबर
भारत सहित दुनियाभर में हर महीने लाखों की संख्या में कारों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी से सितंबर 2024 के बीच नौ महीनों के दौरान कुल कितनी कारों की बिक्री (Global Car Sales 2024) की गई है। Top-3 में कौन कौन से देश शामिल हैं और इस लिस्ट में भारत (India Car Sales 2024) का स्थान कहां पर है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में बड़ी संख्या में कारों की बिक्री की जाती है। हर महीने लाखों की संख्या में लोग कारें खरीदते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 के पहले नौ महीनों के दौरान दुनियाभर में कितनी कारों (Global Car Sales 2024) की बिक्री हुई है। Top-3 में कौन कौन से देश शामिल हुए हैं। भारत का नंबर (India Car Sales 2024) कहां आया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में इस साल बड़ी संख्या में कारों की बिक्री हुई है। जानकारी के मुताबिक जनवरी से सितंबर 2024 के बीच कुल 6.5 करोड़ यूनिट्स कारों को खरीदा गया है। हालांकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर देखें तो यह बढ़ोतरी सिर्फ 0.3 फीसदी ज्यादा है। बीते साल भी इसी अवधि के दौरान करीब छह करोड़ से ज्यादा कारों की बिक्री हुई थी।यह भी पढ़ें- 10 लाख रुपये से कम की इन Electric Cars से नहीं होगी Pollution की चिंता, खर्च भी होगा कम
इस देश में रही सबसे ज्यादा मांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक भले ही दुनियाभर में 6.5 करोड़ यूनिट्स कारों की बिक्री हुई है। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा योगदान चीन का है। अकेले चीन में ही एक तिहाई कारों की बिक्री की गई है, जिस कारण इस लिस्ट में पहला नंबर चीन का है। जानकारी के मुताबिक जनवरी से सितंबर 2024 के बीच चीन में 2.14 करोड़ कारों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह संख्या 3.7 फीसदी ज्यादा है।
Top-3 में शामिल हुआ भारत
साल के पहले नौ महीनों में कारों की बिक्री के मामले में भारत ने भी Top-3 में अपनी जगह बनाई है। चीन के बाद दूसरे नंबर पर जापान रहा। जहां इसी अवधि के दौरान 57.12 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं तीसरे नंबर पर भारत रहा। भारत में इस दौरान कुल 36.14 लाख यूनिट्स कारों की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर भारत में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले जापान में 8.7 फीसदी की गिरावट आई है।भारत के बाद अमेरिका और जर्मनी का नंबर
Top-3 में भारत का नंबर रहा, लेकिन अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों में कारों की बिक्री में कमी आई है। अमेरिका में साल के पहले नौ महीनों के दौरान 26.9 फीसदी कारों की बिक्री की गई है और पांचवें नंबर पर जर्मनी रहा है, जहां जनवरी से सितंबर के बीच 23.04 लाख कारों की बिक्री हुई है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले साल के मुकाबले इस साल 4.2 और जर्मनी में 0.4 फीसदी की कमी आई है।