Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ और भी एडवांस, रिमूवेवल बैटरियों के साथ मिलेगी 300 KM की जबरदस्त रेंज
Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पांच घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखता है। Komaki Venice ईवी का एक टिकाऊ और बेहद मजबूत स्टील फ्रेम है जो राइडर को सुरक्षित महसूस कराता है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 09 Aug 2023 06:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki ने अपने Venice electric scooter को एडवांस वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1,67,500 रुपये रखी है। इस अपडेटेड मॉडल में अतिरिक्त सेक्योरिटी फीचर्स, LiFePO4 ऐप-आधारित डिटैचिबल स्मार्ट बैटरी दी गई है, जो अब अधिक आग प्रतिरोधी भी है। कंपनी का दावा है कि इन बैटरियों के सेल में आयरन होता है, जो उन्हें एक्स्ट्रीम केस में भी आग से अधिक सुरक्षित बनाता है।
Komaki Venice की खासियत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पांच घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखता है। Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर अब टीएफटी स्क्रीन से भी लैस है, जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग फीचर्स प्रदान करता है।एडवांस्ड Venice के अन्य फीचर्स में अल्ट्रा-ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 3000 वॉट हब मोटर/50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स मोड और रीजेन के साथ तीन गियर मोड - इको, स्पोर्ट और टर्बो शामिल हैं।
Komaki Venice का डिजाइन
Komaki Venice ईवी का एक टिकाऊ और बेहद मजबूत स्टील फ्रेम है, जो राइडर को सुरक्षित महसूस कराता है। इसमें डबल सीट, डुअल साइड फुटरेस्ट, बेहतर सस्पेंशन, सीबीएस डबल डिस्क और कीफोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल मिलता है, जो राइडर को समग्र अनुभव को नियंत्रित करने की अनुमति देता है।