Maruti Swift Hybrid टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, टेलगेट पर दिखा हाइब्रिड बैज
भारत की सड़कों पर Maruti Swift Hybrid को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई मॉडल के टेलगेट पर हाइब्रिड बैज दिखाई दिया है। इसके साथ ही नए 4th जनरेशन स्विफ्ट में बड़ा डिजाइन ओवरहाल भी देखने के लिए मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड में ADAS फीचर भी देखने के लिए मिल सकता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवंबर 2024 के शुरुआत में नई डिजायर लॉन्च की है। जिसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज इंजन दिया गया है। यह इंजन चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट में भी इस्तेमाल किया गया था। इस इंजन का नया वेरिएंट भारत में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट में टेस्ट किया जा रहा है। हाल ही में नई स्विफ्ट हाइब्रिड को बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसके टेलगेट पर हाइब्रिड बैज लगा हुआ दिखाई दिया है। आइए जानते हैं स्विफ्ट हाइब्रिड के टेस्टिंग मॉडल में क्या देखने के लिए मिला है और इससे यह हैचबैक कितनी फायदेमंद हो जाएगी।
2025 Maruti Swift Hybrid: क्या दिखा
- स्विफ्ट भारत की पसंदीदा हैचबैक रही है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रहती है। नए 4th जनरेशन स्विफ्ट में बड़ा डिजाइन ओवरहाल किया गया है। इसके अलावा, इसके बोनट के नीचे भी एक बड़ा ओवरहाल देखने के लिए मिला है।
- इसके टेलगेट पर हाइब्रिड बैज देखने के लिए मिला है। जिसपर हाइब्रिड का लोगो देखने के लिए मिला है। ग्लोबल लेवल पर यह 1.2L Z-सीरीज 3-सिलेंडर इंजन पर आधारित माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है।
- इसके पुरानी K-सीरीज 4-सिलेंडर 1.2L मोटर को नए 1.2L Z-सीरीज़ 3-सिलेंडर इंजन से बदल दिया गया था। यह नया इंजन हाई माइलेज देने के साथ ही ज्यादा किफायती है। भारत में इस इंजन को हाइब्रिड सेटअप नहीं मिलता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाता है।
- इसमें मिलने वाला माइल्ड हाइब्रिड वर्जन ग्लोबल लेवल पर 82 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके ग्लोबल मॉडल में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है, जबकि भारत में AMT गियरबॉक्स के साथ आती है।
2025 Maruti Swift Hybrid: क्या भारत में होगी लॉन्च
- अगर मारुति सुजुकी माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन के साथ स्विफ्ट को लॉन्च करती है, तो यह पहले से बेहतर माइलेज और कीमत में बढ़ोतरी के साथ आ सकती है।
- मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड में ADAS सिस्टम देखने के लिए मिल सकता है। दरअसल, इस फीचर के साथ यह ग्लोबल मॉडल में देखा जा चुका है।
- टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरु में दिखाई दी नई स्विफ्ट ADAS हार्डवेयर वाला वैश्विक-स्पेक मॉडल हो सकता है जिसका उपयोग मारुति सुजुकी ADAS सॉफ़्टवेयर और एल्गोरिदम को बेहतर बनाने के कर रही है।
- भारतीय सड़कों पर इसकी टेस्टिंग जिस तरह से की जा रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि इसे साल 2025 में लाया जा सकता है। यह पहले से भी अच्छे माइलेज के साथ आ सकती है। साथ ही इसमें ADAS के साथ और भी कई एडवांस फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- October 2024 में रही इन हैचबैक कारों की मांग, टॉप-5 में शामिल हुईं Maruti और Hyundai की कारें