MG Windsor EV तीन वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानिए इन तीनों के फीचर में क्या है अंतर
MG Windsor EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है जो एक्साइट एक्सक्लूसिव और एसेंस है। एमजी की तरफ से हाई-स्पेक वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। विंडसर की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी और डिलीवरी 12 अक्टूबर से की जाएगी। आइए जानते हैं कि एक्साइट एक्सक्लूसिव और एसेंस में क्या फीचर्स दिए गए हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG मोटर ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक व्हीकल Windsor को लॉन्च किया है। इस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे हर किलोमीटर पर 3.5 रुपये की अनूठी पे-एज़-यू-ड्राइव बैटरी रेंटल के साथ लेकर आई है। वहीं, इसपर अनलिमिटेड बैटरी वारंटी दे रही है। इसे तीन वेरिएंट में लाया गया है, जो एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस है। आइए जानते हैं कि तीनों वेरिएंट में फीचर के हिसाब से कितना अंतर है।
MG Windsor EV: एक्साइट वेरिएंट
- एलईडी कॉर्नरिंग लाइट
- इल्यूमिनेटेड फ्रंट लोगो
- एलईडी लगेज लैंप
- 3.3kW पोर्टेबल चार्जिंग केबल
- व्हील कवर के साथ 17-इंच स्टील व्हील
- 10.1-इंच टचस्क्रीन
- 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- हिल डिसेंट कंट्रोल
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन)
- छह एयरबैग
- ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
- ऑटो हेडलैंप
- रिक्लाइनिंग रियर सीट
- ग्लास एंटीना
- छह स्पीकर
- रियर एसी वेंट
- एलईडी टेल लैंप
- डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप
- स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
- फ्रंट आर्मरेस्ट
- एलईडी फ्रंट रीडिंग लाइट
- फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट
- फैब्रिक सीट
- फ्लश डोर हैंडल
- 60:40 रियर सीट स्प्लिट
- वायरलेस Apple कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो
- रेन-सेंसिंग वाइपर
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
- 3.3kW AC होम चार्जिंग बॉक्स
- फ्रंट, रियर डिस्क ब्रेक
- ड्राइवर की सीट मैनुअल हाइट एडजस्ट
- ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
- क्रूज कंट्रोल
- हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल
यह भी पढ़ें- MG Windsor EV हुई भारत में लॉन्च, मिलेगी 331KM की रेंज, कीमत 9.9 लाख रुपये से शुरू
MG Windsor EV: एक्सक्लूसिव वैरिएंट
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट
- क्रोम विंडो बेल्टलाइन
- मल्टी-लैंग्वेज वॉयस कमांड
- लेदरेट सीटें
- रियरव्यू मॉनिटर
- 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- MG ऐप स्टोर
- स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल
- LED रियर रीडिंग लाइट
- 18-इंच डायमंड कट एलॉय
- लेदरेट स्टीयरिंग व्हील
- 15.6-इंच टचस्क्रीन
- वाई-फाई कनेक्टिविटी
- वायरलेस चार्जर
- कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट
- डिजिटल की
- 360-डिग्री कैमरा
- वैलेट मोड
- OTA अपडेट
- लेदरेट डैशबोर्ड
- ऑटो-डिमिंग IRVM
- पावर फोल्डिंग ORVM
- TPMS
- रिमोट कार लॉक/अनलॉक
- जियोफाइबर
MG Windsor EV: एसेंस वैरिएंट
- 7.4kW AC फास्ट चार्जर
- PM2.5 फ़िल्टर
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
- एम्बिएंट लाइटिंग
- ग्लास रूफ
- इनफिनिटी 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
MG Windsor EV: डिजाइन
MG विंडसर EV में रीबैज्ड वर्शन, विंडसर एयरो ग्लाइड डिज़ाइन लैंग्वेज को फॉलो करती है। इसमें वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैम्प, एक इल्यूमिनेटेड MG लोगो, शॉर्ट हुड के साथ बड़ी विंडस्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही बड़ी लाइटबार 18-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और पीछे की तरफ फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल दिया गया है।यह भी पढ़ें- Maruti Swift CNG हुई लॉन्च, मिलेगी 32 से ज्यादा माइलेज, कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू
MG Windsor EV: बैटरी
विंडसर में IP67-रेटेड 38 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है। यह बैटरी 134 bhp की पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा कर रही है कि उनकी यह गाड़ी 331 किलोमीटर तक का रेंज देगी। विंडसर को DC फ़ास्ट चार्जिंग से चार्ज होने में 55 मिनट का समय लगता है।MG Windsor EV: इस दिन से होगी बुकिंग
इसके हाई-स्पेक वेरिएंट की कीमतों का खुलासा अभी तक कंपनी की तरफ से नहीं किया है, लेकिन इसकी टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, बुकिंग 3 अक्टूबर से और डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी, कर्व ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 से है। यह भी पढ़ें- Hyundai Alcazar के सभी वेरिएंट से हटा पर्दा, जानिए बेस से लेकर टॉप मॉडल की कीमत तक सारी डिटेल