तेजी से बढ़ रहा भारतीयों में गाड़ी रखने का शौक, 17 फीसद तक हुआ यात्री वाहनों की थोक बिक्री में इजाफा - SIAM
Passenger Vehicle Sale January 2023 सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सियाम (SIAM) ने जनवरी में बिकने वाले पैसेंजर वाहनों (PV) की सेल्स रिपोर्ट जनरी कर दी है। इसमें PV की थोक बिक्री करीब 17 फीसद तक बढ़ी है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 13 Feb 2023 04:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीयों में गाड़ी रखने का शौक तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सियाम (SIAM) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में बढ़कर 2,98,093 यूनिट हो गयी। यह बढ़ोतरी लगभग 17 प्रतिशत की है।
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि बेहतर उपभोक्ता भावना यात्री वाहनों की मांग को बढ़ा रही है। इसमें पैसेंजर वाहनों से लेकर यूटिलिटी वाहनों तक की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है।
कैसी रही वाहनों की मांग
वाहनों के बिक्री की बात करें तो जनवरी 2023 में कुल 2,98,093 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई। इसमें पैसेंजर कारों की कुल 1,36,931 यूनिट्स थी। यह आंकड़ा, जनवरी 2022 में 1,16,962 यूनिट्स का था। वहीं, यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल जनवरी में 1,16,962 इकाइयों से बढ़कर पिछले महीने 1,49,328 इकाई हो गई।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में कुल 31,69,788 यूनिट यात्री वाहन डिस्पैच किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24,03,125 यूनिट था। इस तरह यह पिछले साल की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक था।
दोपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
चारपहिया वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी इजाफा देखा गया है। जनवरी 2022 में कुल 3,61,299 यूनिट्स स्कूटर डिस्पैच किया गया। यह इस साल जनवरी में बढ़कर 3,76,035 यूनिट हो गया है। मोटरसाइकिलों के बिक्री की बात करें तो पिछले साल जनवरी महीने में 7,43,804 यूनिट्स मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। वहीं, इस साल मोटरसाइकिल की थोक बिक्री 7,71,621 यूनिट्स तक पहुंच गई। मोपेड की बिक्री एक साल पहले की अवधि में 35,785 यूनिट्स से बढ़कर 36,723 यूनिट हो गई।