Scooter Launch In Jan 2022: भारत में पिछले महीने लॉन्च हुए ये 3 शानदार स्कूटर्स, जानें इनकी कीमत और खासियत
भारत का टू-व्हीलर बाजार काफी बड़ा है चाहे मोटरसाइकिल की बात करें या स्कूटर्स की। साल 2022 के पहले महीने में कई टू-व्हीलर्स गाड़ियां लॉन्च हुईं जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर नॉर्मल स्कूटर शामिल हैं। आइये पढ़ते हैं लिस्ट
By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 12 Feb 2022 07:22 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2022 में कई स्कूटर लॉन्च होने के लिए पाइपलाइन में हैं, वहीं कुछ जनवरी में तो, कुछ इस महीने लॉन्च हो चुकी है। इस खबर के माध्यम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 खास स्कूटर्स के बारे में जो पिछले महीने यानी जनवरी 2022 में लॉन्च हो चुकी हैं। इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल हैं।
1- कोमाकी वेनिस स्कूटरकीमत- 1,15,000 लाख रुपये (सभी एसेसरीज शामिल)
रेंज- 130 किमीवहीं कोमाकी वेनिस स्कूटर एक बेहतरीन स्टाइलिश लुक में पेश किया गया है, जो मॉर्डन फीचर के साथ स्टाइल के मिश्रण को सपोर्ट करता है।
बैठने के लिए आरामदायक सीट और एक अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स के साथ आता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लंबी दूरी की यात्रा करते समय सवार को कोई परेशानी ना हो। हाई-स्पीड कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिपेयर स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स स्विच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं।
2- सुजुकी एक्सेस-125 कीमत- 68,800 रुपये से 73,400 रुपये तक है।साल 2022 के शुरूआत जनवरी में सुजुकी बाइक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपनी 125 सीसी स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 का नया कलर एडिशन लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने सुजुकी एक्सेस 125 के स्टैंडर्ड एडिशन को मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर ऑप्शन लॉन्च किया है। वहीं, सुजुकी 125 के राइड कनेक्ट एडिशन का ग्लॉसी ग्रे कलर ऑप्शन लॉन्च हो गया है। नए कलर ऑप्शन्स के अलावा इस स्कूटर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
इंजनसबसे पहले पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 125 बीएस-6 में 124 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 6750 Rpm पर 8.6 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो एक्सेस 125 बीएस 6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।3- Yamaha Fazzio 125
Yamaha ने पिछले महीने अपने शानदार स्कूटर का आगाज इंडोनेशियाई बाजार में किया। ये Yamaha का वहीं Fazzio 125 है, जिसमें 125cc मोटर और हाइब्रिड तकनीक मिलती है। भारतीय बाजार में बिकने वाले Fascino 125 Hybrid और Ray ZR स्कूटर मॉडल में यह सुविधा उपलब्ध है।इंजन इंजन- इंजन की बात करें तो, इस स्कूटर में 124.86cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, इसमें ब्लू कोर हाइब्रिड तकनीक दिया गया है। इसके इंजन में 6,500 आरपीएम पर 8.3 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 10.6 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।