Move to Jagran APP

Audi ने लॉन्‍च किया Q7 का Bold Edition, जानें कितनी है कीमत और कैसी है खासियत

जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता Audi की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी (Cars And SUVs) को पेश किया जाता है। कंपनी की ओर से लग्‍जरी एसयूवी Q7 के Bold Edition को देश में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी ने इसमें क्‍या खासियत दी हैं। इसे किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Tue, 21 May 2024 01:00 PM (IST)
Audi India ने भारतीय बाजार में Q7 का Bold Edition लॉन्‍च कर दिया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता Audi ने भारतीय बाजार में Q7 एसयूवी के Bold Edition को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से नए एडिशन में किस तरह की खासियत दी गई हैं। इसे किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Audi लाई Q7 का Bold Edition

ऑडी इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में क्‍यू7 एसयूवी के बोल्‍ड एडिशन को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से इस एडिशन को कई खासियतों के साथ लाया गया है। इसको सामान्‍य से ज्‍यादा स्‍पोर्टी एक्‍सटीरियर दिया गया है। जिसके साथ ब्‍लैक कलर की स्‍टाइलिंग मिलती है। इसमें ग्‍लॉसी ब्‍लैक ग्रिल और ब्‍लैक्‍ड आउट लोगो को भी दिया गया है। एसयूवी की विंडो, ओआरवीएम और रूफ रेल के आस-पास ब्‍लैक का काफी उपयोग किया गया है।

कितना दमदार इंजन

क्‍यू7 के बोल्‍ड एडिशन में कंपनी की ओर से तीन लीटर का वी6 इंजन दिया गया है। जिसके साथ 48V माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक को भी दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 335 बीएचपी और 500 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी में 8स्‍पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स और ऑल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम को दिया जा रहा है। एसयूवी को सिर्फ 5.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।

यह भी पढ़ें- May 2024 में Toyota की किस SUV और MPV को खरीदने पर कितना करना होगा इंतजार, जानें पूरी डिटेल 

कैसे हैं फीचर्स

ऑडी की क्‍यू7 के बोल्‍ड एडिशन में कंपनी की ओर से 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, मेट्रिक्‍स एलईडी हेडलाइट्स, सिग्‍नेचर डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, डायनैमिक टर्न इंडीकेटर, ड्राइविंग के लिए सात मोड्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्‍लस, ऑडी स्‍मार्टफोन इंटरफेस, एमएमआई नेविगेशन प्‍लस के साथ एमएमआई टच रिस्‍पांस, प्रीमियम थ्री डी साउंड सिस्‍टम के साथ 19 स्‍पीकर, एडेप्टिव विंडशील्‍ड वाइपर्स, क्रिकेट लेदर अपहोल्‍स्‍ट्री, फोर जोन एसी, कम्‍फर्ट की और की-लैस सिस्‍टम, क्रूज कंट्रोल, आठ एयरबैग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अधिकारियों ने कही यह बात

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्‍लो ने एसयूवी के लॉन्‍च के मौके पर कहा कि ऑडी क्यू7 ऑडी के क्यू परिवार में एक प्रतीक रही है, जो उल्लेखनीय ड्राइविंग गतिशीलता को अविश्वसनीय बहुमुखी प्रतिभा के साथ जोड़ती है। इस बोल्ड एडिशन के लॉन्च के साथ, हम अपने ग्राहकों को विशिष्ट स्टाइलिंग तत्वों से भरपूर और भी ज्‍यादा बेहतरीन एडिशन पेश कर रहे हैं जो सड़क पर इसकी उपस्थिति को बढ़ाता है। ऑडी क्यू7 स्पेशल एडिशन उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक शक्तिशाली एसयूवी में सफर करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्‍हें इस एसयूवी में आराम और अत्याधुनिक तकनीक का सही मिश्रण भी मिलेगा।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से Audi Q7 Bold Edition को लिमिटेड यूनिट्स के साथ लाया गया है। इसे Glacier White, Mythos Black, Navarra Blue और Samurai Grey जैसे रंगों के विकल्‍प के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 97.84 लाख रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें- MG Comet Review: कैसी है देश की सबसे सस्‍ती Electric Car, क्‍या खरीदने में होगा फायदा या हो सकता है नुकसान, जानें डिटेल