नई Kawasaki ZX-4R भारत में लॉन्च, नए कलर स्कीम के साथ मिले एडवांस फीचर्स
Kawasaki ZX-4R Launched in India कावासाकी की नई बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें कई बदलाव देखने के लिए मिले हैं बस इसमें मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसे स्लीक ब्लैक फिनिश कलर में पेश किया गया है। नई कावासाकी बाइक की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले 30000 रुपये अधिक है। इसमें डुअल डिस्क सेटअप दिया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki ने अपनी एक बाइक की अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। यह एक सुपरस्पोर्ट बाइक है, जिसका नाम Kawasaki ZX-4R है। इसके मॉडल में मैकेनिकली छोड़कर बाकी कई बदलाव किए गए हैं। इसे नया कलर ऑप्शन भी दिया है। नई Kawasaki ZX-4R पिछले मॉडल से 30,000 रुपये अधिक कीमत पर भारत में पेश की गई है। आइए जानते हैं कि 2025 Kawasaki ZX-4R में क्या कुछ नया दिया गया है।
2025 Kawasaki ZX-4R: भारत में कीमत
नई Kawasaki ZX-4R की पिछले मॉडल की तुलना में 30,000 रुपये अधिक है। इसे भारत में 8.79 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें दमदार इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ट्रायम्फ डेटोना 660 (9.72 लाख रुपये) और सुजुकी GSX-8S (9.25 लाख रुपये) जैसे बड़ें मॉडलों से देखने के लिए मिलेगा।
2025 Kawasaki ZX-4R: इंजन
नई कावासाकी ZX-4R में चार-सिलेंडर 399 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 75.9 hp की पावर (या रैम एयर के साथ 77 hp) और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में ट्यूबलर स्टील फ्रेम दिया गया है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ शोवा सस्पेंशन से लैस किया गया है। वहीं, ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए सामने की तरफ 290 mm रोटर्स का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही डुअल डिस्क सेटअप दिया गया है।
2025 Kawasaki ZX-4R: फीचर्स
- नई कावासाकी ZX-4R में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। नई बाइक में चार अलग-अलग राइडिंग मोड दिया गया है। इसमें क्विकशिफ्टर और प्रीलोड एडजस्टेबल सस्पेंशन जैसी एक्स्ट्रा फीचर्स की तलाश करने वालों के लिए अतिरिक्त 63,000 रुपये में उपलब्ध है। नई बाइक को तीन नए कलर स्कीम लाइम ग्रीन, एबोनी और पर्ल ब्लिज़र्ड व्हाइट है, इसके साथ ही कावासाकी ZX-4R को स्पेशल रूप से स्लीक ब्लैक फिनिश में पेश किया गया है।
- बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें 120 सेक्शन फ्रंट और 160 सेक्शन रियर टायर दिए गए हैं। वहीं, इसमें 135 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 800 मिमी सीट की ऊंचाई और 189 किलोग्राम के कर्ब वेट दोनों मॉडलों के लिए समान हैं।