भरे बाजार किन्नरों ने मचा दी तबाही... असली Vs नकली किन्नर के फेर में भीड़ से तकरार, पुलिस ने अश्लील इशारे पर हड़काया
Kinnar News बिहार के भागलपुर के सन्हौला बाजार में किन्नरों के अभद्र व्यवहार से ग्राहक और दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। लड़ाई-झगड़े के हालात के बीच पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया। बताया गया कि सन्हौला बाजार में दो ग्रुप में किन्नरों का आगमन हुआ। वे भरे बाजार अश्लील हरकत कर रहे थे। भारी भीड़ उनके पीछे चल रही थी।

संवाद सूत्र, सन्हौला। Kinnar News भागलपुर के सन्हौला बाजार में मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक किन्नरों के अभद्र व्यवहार से दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसके पूर्व सन्हौला बाजार में किन्नर नहीं देखा गया था। अचानक सन्हौला में इतनी संख्या में किन्नरों को देख बाजार के लोगों ने शुरू में आनंद लेना शुरू किया और सन्हौला बाजार तमाशबीनों से भर गया। किन्नरो ने दो गुटों में बंटकर बाजार के दुकानदारों से रुपये मांगना शुरू किया।
किन्नर कई दुकानदारों से हजारों रुपये कि मांग करने लगे, दुकानदारों ने इसपर आपत्ति जाहिर करते हुए उससे सवाल करने लगे। इसी दौरान कई दुकानदारों से किन्नरों ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिससे किन्नरों के पीछे-पीछे सैकड़ों लोग चलने लगे, किन्नर जिस भी दुकान पर जाते उस दुकान पर किन्नर को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लग जाती।
जिस कारण पूरे दिन सन्हौला बाजार में अफरा-तफरी व मार्ग अवरुद्ध का माहौल बना रहा। कई दुकानदार तो दूर से ही किन्नरों के समूह को देख अपना दुकान बंद कर फरार होते दिखे। ये दुकानदार किन्नरों से उलझना नहीं चाहते थे। यह सिलसिला बाजार में काफी देर तक चलता रहा। कई दुकानदारों से नोकझोक की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
जब भी कोई दुकानदार इसका विरोध करते तो उसे सभी किन्नरों की अश्लीलता सहना पडता। एक दुकानदार अड़ गए तो सभी किन्नरों ने उस दुकानदार को पकड़ कर सन्हौला थाना लाया। थाना में भी सभी किन्नर एकत्रित हो गए। सभी किन्नरों को पुलिस ने समझाते हुए कहा कि जो दुकानदार स्वेक्षा से दे उसी से पैसा लेना है।
जबरन व अभद्र व्यवहार करने पर पुलिस ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कुछ देर बाद सभी किन्नर घोघा की ओर चले गए, तब मामला शांत हुआ। थाना परिसर के गेट पर सैकड़ों लोगों की इस दौरान भीड़ लगी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।