Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रिपल आइटी के भवन निर्माण का काम बंद, 50 एकड़ में बन रहा हास्‍टल, इंजीनियरिंग कालेज प्रशासन ने लगाई रोक

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 10:38 AM (IST)

    ट्रिपल आइटी के भवन निर्माण का काम बंद कर दिया गया है। करीब 50 एकड़ में ट्रिपल आइटी के हास्‍टल का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही एप्रोच पथ का निर्माण ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रिपल आइटी के भवन निर्माण का काम बंद कर दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। ट्रिपल आइटी, भागलपुर के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। भागलपुर कालेज आफ इंजीनियरिंग (बीसीई) ने ट्रिपल आइटी को 50 एकड़ भूमि प्रक्रिया के बाद दी है। अब ट्रिपल आइटी के नए भवन के निर्माण में बीसीई प्रशासन के निर्णय के बाद अड़चन आ गई है। कालेज ने नए ट्रिपल आइटी के लिए साइट पर निर्माण सामग्री पहुंचा रहे वाहनों को जाने से रोक दिया है। यह सामग्री बीसीई के मुख्य द्वार से आवासीय परिसर होते हुए साइट पर पहुंचाई जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माण कार्य हुआ है प्रभावित

    सामग्रियों से लदे वाहनों को रोके जाने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। इस मामले की जानकारी काम कर रहे लोगों ने निदेशक प्रो. अरविंद चौबे को भी दी। इस पर ट्रिपल आइटी द्वारा सामग्रियों को आने-जाने देने के लिए प्रयास भी किया गया, किंतु बीसीई प्रशासन अपने निर्णय पर अड़ा हुआ है।

    दीवार तोड़ तैयार किया जा रहा है एप्रोच रोड

    ट्रिपल आइटी के निर्माण में लगे वाहनों की आवाजाही के लिए ट्रिपल दीवार का एक हिस्सा तोड़ा है, जहां मिट्टी भराई काम चल रहा है। इससे वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सके। इसके एप्रोच रोड तैयार करने के लिए मजदूर दिन भर लगे हुए हैं। जिससे सामग्रियों को लाने में दिक्कत ना हो।

    बीसीई के हास्टल निर्माण के लिए परिसर से होकर जाती थी सामग्री

    दिलचस्प बात है कि ट्रिपल वर्तमान में जहां ट्रिपल आइटी चल रहा है। उसके बगल में बीसीई का नया हास्टल तैयार किया गया है। वहां भवन निर्माण में लगाई जाने वाली निर्माण सामग्री बीसीई होकर ही आई थी। ऐसे में ट्रिपल आइटी के भवन निर्माण के लिए जा रहे वाहनों का रोकने से कई सवाल खड़े होते हैं।

    बीसीई की प्राचार्य डा. पुष्पलता ने बताया कि ट्रिपल आइटी का बड़ा प्रोजेक्ट है। उन लोगों को पहले एप्रोच रोड तैयार करना था। तब निर्माण शुरू करने की जरूरत थी। साइट पर बड़े-बड़े ट्रकों में सामग्री पहुंचाई जा रही थी। ये वाहन आवासीय परिसर से मुख्य द्वार होते हुए चल रही थी। इस कारण उसे रोका गया है। परिसर में कोई दुर्घटना ना हो जाए, इस वजह से निर्णय लिया गया है।

    वहीं, ट्रिपल आइटी के निदेशक डा. अरविंद चौबे ने कहा कि निर्माण सामग्री ले जा रहे वाहनों को मुख्य द्वार पर रोके जाने की जानकारी मिली थी। इस पर कोई लिखित पत्र नहीं दिया गया है। निमार्ण कर रहे लोग वाहनों की आवाजाही के लिए एप्रोच रोड तैयार कर रहे हैं।