खुशखबरी! भागलपुर से दिल्ली के लिए विक्रमशिला की तरह रोजाना चलेगी एक और ट्रेन, खत्म होगी टिकट की मारामारी
भागलपुर से दिल्ली के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही एक और ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। भागलपुर से बंगलुरु के लिए चलने वाली अंग एक्सप्रेस में भी भीड़ को देखते हुए इसके फेरे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर यूएस झा ने विक्रमशिला एक्सप्रेस और अंग एक्सप्रेस में भीड़ का जायजा लिया।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express) की जनरल बोगियों में भीड़ और एसी से स्लीपर तक लंबी वेटिंग को ध्यान में रखते हुए भागलपुर से दिल्ली के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही एक और ट्रेन चलाई जाएगी। इसका प्रस्ताव भेजा गया है। भागलपुर से बंगलुरू के लिए सप्ताह में एक दिन बुधवार को चलने वाली अंग एक्सप्रेस में भी जनरल कोच में चढ़ने के लिए 700-800 लोगों को सात-आठ घंटे तक लाइन में इंतजार करना पड़ता है।
एसी व स्लीपर कोच में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति रहती है, इसलिए अंग एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। अंग एक्सप्रेस की तरह एक और ट्रेन चलाने पर भी विचार किया जा रहा है। पहली बार भागलपुर पहुंचे पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर यूएस झा ने विक्रमशिला एक्सप्रेस और अंग एक्सप्रेस में भीड़ का जायजा लिया।
भागलपुर से दिल्ली के लिए रोजाना चलेगी एक और ट्रेन
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए भागलपुर से एक और रोजाना ट्रेन चलाने की योजना है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों द्वारा मांग करने पर अंग एक्सप्रेस की तरह एक और ट्रेन चलाने पर विचार किया जाएगा। भागलपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की दिशा में पहल की जा रही।उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाएगा। सभी प्लेटफॉर्मों 24 कोच की क्षमता वाले बनाए जाएंगे। यार्ड के विस्तारीकरण की दिशा में पहल कर दी गई है। वहीं, ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए 24 कोच वाली पिटलाइन होगा। निरीक्षण के दौरान जनरल टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन व आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) पर भीड़ को देखने पर उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए एटीवीएम की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच की जाएगी।
काउंटर पर नहीं होगी खुदरा पैसे की दिक्कत
पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कामर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) यूएस झा ने प्लेटफॉर्म से सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट बुकिंग केंद्र सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या छह के टूटे नल से पानी गिरने, प्लेटफॉर्म और महिला शौचालय में फैली गंदगी देख नारजगी जाहिर की। उन्होंने आरक्षण और जनरल टिकट बुकिंग केंद्र का निरीक्षण किया। जेनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर ड्यूटी कर रहे बुकिंग क्लर्क द्वारा नेम प्लेट नहीं लगाने पर उन्होंने नारजगी जाहिर की।
आरक्षण टिकट बुकिंग केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्हें कर्मियों से खुदरे पैसों की किल्लत की समस्या बताई गई। इसपर पीसीसीएम ने सीनियर डीसीएम सुदेव भट्टाचार्य को 10 हजार रुपये के खुदरे पैसे बुकिंग केंद्र को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। पीसीसीएम ने स्टेशन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने द्वितीय श्रेणी के सुलभ शौचालय, सर्कुलेटिंग एरिया में बने यूरिनल के पेशाब सर्कुलेटिंग एरिया में बहते देख हेल्थ इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए व्यवस्था ठीक करने की हिदायत दी।
ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident: दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी, हरिनगर रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरीये भी पढ़ें- Muzaffarpur Amrit Bharat: मुजफ्फरपुर से जल्द चलेगी अमृत भारत ट्रेन, इंजन का ट्रायल रन सफल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।