Move to Jagran APP

पप्पू यादव का ऐलान- 22 अगस्त को राजभवन मार्च करेगी जाप, वर्तमान के सभी मुद्दों पर भरेंगे हुंकार

पप्पू यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि वो और उनकी पार्टी 22 अगस्त को राजभवन मार्च करेगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। कार्यकर्ताओं और नेताओं की कार्यशाला पटना में आयोजित होगी। देश और राज्य के वर्तमान मुद्दों पर हुंकार भरी जाएगी।

By Shivam BajpaiEdited By: Wed, 03 Aug 2022 06:49 PM (IST)
Bihar Politics- मधेपुरा के कुमारखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पप्पू यादव।

Bihar Politics, संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देश और प्रदेश के हालातों और बढ़ रही महंगाई समेत दही, अनाज जैसी चीजों पर जीएसटी की बढ़ोतरी के खिलाफ 22 अगस्त को राजभवन मार्च करने का ऐलान किया है। उन्होंने पैतृक गांव खुर्दा में आयोजित कार्यकर्ता बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। जाप प्रमुख ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में तेजी से बढ़ रही अपराध के सरकार और विपक्ष दोनों जिम्मेदार है। हर रोज बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन न तो सरकार को इससे कोई मतलब है और ना ही विपक्ष को ही इससे कोई लेना देना है।

पप्पू यादव ने कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर बिहार को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन इसे लेकर आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने ने पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। उन्होंने कहा गया कि बढ़ती महंगाई, अग्निवीर योजना और खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी के खिलाफ 22 अगस्त को हमारी पार्टी राजभवन मार्च करेगी।

यह भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची के साथ उसके 68 साल के नानू ने किया था दुष्कर्म, भागलपुर कोर्ट में दोषी करार

पूर्व सांसद ने कहा कि इसके लिए 13 अगस्त को पटना में कार्यशाला आयोजित किया जाएगा। मौके पर बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव विनोद कुमार,युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार,अनिल कुमार बंधू, पिंटू यादव, रमेश कुमार रमन,गौतम यादव,रणधीर कुमार, संजय कुमार,प्रदेश महा सचिव सुधीर कुमार सिंह, अशोक कुमार झा आदि मौजूद थे। इस दौरान जाप सुप्रीमो की नीति से प्रभावित होकर रोशन यादव, रमेश यादव एवं इम्तियाज आलम ने जाप की सदस्यता ग्रहण किया।