Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन; पढ़ें टाइमिंग और रूट
Ara News दीपावली के अवसर पर रेलवे ने आरा के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। कामाख्या जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन को आरा तक विस्तारित करने की मंजूरी दी गई है। यह ट्रेन 1 नवंबर से आरा जंक्शन से चलेगी। ट्रेन नंबर 03319 कामख्या से राजेंद्र नगर होकर आरा पहुंचेगी और ट्रेन नंबर 03320 आरा से राजेंद्र नगर होकर कामख्या तक जाएगी।
जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: दीपावली पर रेलवे ने आरा वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत राजेंद्र नगर से चलने वाली कामाख्या तक जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन को आरा तक विस्तार रेलवे मंत्रालय के द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है।
एक नवंबर यानि दीपावली के अगले दिन से यह ट्रेन आरा जंक्शन से चलेंगीं। हालांकि अभी राजेंद्र नगर से आरा तक इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा।
कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 03319 कामख्या से चलकर राजेंद्र नगर में सुबह 4:45 में आएगी, पटना जंक्शन पर 4:55 पर पहुंचेगी।
वहीं दानापुर स्टेशन पर 5:19 में खुलेगी। आरा जंक्शन पर सुबह 6 बजे पहुंचेगी। वही आरा जंक्शन से 03320 होकर आरा जंक्शन से रात 10 बजे खुलेगी, दानापुर में रात्रि को 10:35 में पहुंचेगी, पटना जंक्शन पर रात्रि को 10:55 में पहुंचेगी और राजेंद्र नगर में सही समय पर 23:10 बजे खुलकर कामाख्या और सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी।
हाजीपुर में जीएम छत्रसाल सिंह ने की बैठक
दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान यात्री सुविधा एवं सुरक्षा तैयारियों को लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर में जीएम छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
बैठक में संरक्षित रेल परिचालन, समय-पालन में आने वाली अड़चनों, यात्री सुविधा, चल रहे निर्माण परियोजनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान क्राउड मैनेजमेंट, यात्री सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पूर्व मध्य रेल की तैयारियों की भी समीक्षा की।
इन्होंने सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा हेतु 06-07 नवम्बर तक होल्डिंग एरिया बना लेने का निर्देश दिया ताकि प्लेटफॉर्म पर एक साथ अत्यधिक भीड़ ना हो पाये एवं अपने ट्रेन के समयानुसार ही यात्री प्लेटफार्म पर प्रवेश करें।
इसके साथ ही इन्होंने स्टेशनों पर भीड़ की निगरानी हेतु वार रूम भी बनाने का निर्देश दिया तथा इस वार रूम से स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी को जोड़ने का निर्देश दिया ताकि स्टेशनों पर चौबीसों घंटे निगरानी की जा सके। स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने, पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों को ट्रेनों के आवागमन से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ चौकस रहने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ेंPatna News: दानापुर वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूटBihar Train News: 16 अक्टूबर से बंद हो जाएगी देवघर से चलने वाली यह ट्रेन, भागलपुर होकर लगाती है फेरे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।