Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Bhojpur: घर के बाहर से आ रही थी आवाज, महिला ने खिड़की खोली तो कनपटी में लगी गोली; मौत

    By DEEPAK KUMAR SINGHEdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Sun, 07 Dec 2025 09:05 AM (IST)

    बिहार के भोजपुर जिले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पुलिस ने मामला ...और पढ़ें

    Hero Image

    रोते बिलखते परिजन। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव में रविवार की सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या (Murder in Bhojpur) कर दी गई।

    मृतका 21 वर्षीय निराशा देवी अगिआंव बाजार निवासी मणिभूषण गुप्ता की पत्नी थी। कनपटी में गोली लगी है। पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है।

    पीरो एसडीपीओ केके सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। स्वजन खिड़की के रास्ते फायरिंग कर गोली मारे जाने का आरोप लगा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पुलिस को प्रथम दृष्टया यह बात हजम नहीं हो रही है। इसलिए पुलिस अभी हर एंगल पर जांच कर वैज्ञानिक तरीके से भी ठोंस साक्ष्य एकत्रित करने में लगी है। घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है।

    कैसे हुई घटना?

    जानकारी के मुताबिक सुबह परिवार के लोग घर में सोए थे। बाहर खटर-पटर की आवाज होने पर निराशा देवी की नींद खुल गई। खिडकी खोलने जा रही थी, तभी बाहर मौजूद शख्स ने फायर कर दिया। गोली निराशा की कनपटी में लगी और वह वहीं गिर कर तड़फड़ाने लगी। घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक निराशा देवी ने दम तोड़ दिया।

    वहीं, गोली मारने वाला भाग निकला। किसी ने आरोपित का चेहरा नहीं देखा। बाद में सूचना पर अगिआंव बाजार पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। सूचना पर पीरो एसडीपीओ केके सिंह भी पहुंच गए।