Move to Jagran APP

Jan Suraaj Party: तरारी से पूर्व उप सेना प्रमुख की उम्मीदवारी पर पेच, प्रशांत किशोर ने नियम पर उठाए सवाल

जन सुराज पार्टी को बिहार के तरारी विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदलने पर विचार करना पड़ रहा है। पार्टी ने रिटायर्ड वाइस आर्मी चीफ श्रीकृष्णा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। प्रशांत किशोर की टीम ने नाम जुड़वाने की कोशिश की लेकिन अधिसूचना जारी होने के बाद वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है।

By Kanchan Kishore Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 21 Oct 2024 02:40 PM (IST)
Hero Image
प्रशांत किशोर तरारी में बदलेंगे अपना उम्मीदवार। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, आरा। तरारी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के घोषित उम्मीदवार पूर्व उप सेना प्रमुख श्रीकृष्ण सिंह के नामांकन में नियमों का पेच फंसने पर प्रशांत किशोर जमकर बिफरे।

सोमवार को तरारी मोफ्ती मेला मोड़ पर आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिस आदमी की बिहार में अपनी जमीन है, बिजली बिल देता और यहां का निवासी है, यदि केवल राज्य के वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता है, इस चीज को देखा जाएगा। उनकी लड़ाई माफिया से है और जन सुराज उनसे डरने वाला नहीं है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "एक-दो दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी। हम लोग कानूनी सलाह भी ले रहे हैं"।

बताया गया कि तरारी के ही करथ गांव निवासी सेवानिवृत्त उप सेना प्रमुख का नाम बिहार में कहीं से भी वोटर लिस्ट में नहीं है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उस राज्य के किसी क्षेत्र का वोटर होना जरूरी है।

चार-पांच नामों पर हुई चर्चा

पार्टी ने विकल्प की तलाश शुरू कर दी है। तरारी के कार्यक्रम में चार-पांच दूसरे नामों पर चर्चा हुई। पार्टी बुधवार तक अपनी स्थिति साफ करेगी और गुरुवार को पार्टी के प्रत्याशी नामांकन करेंगे।

पार्टी के कार्यक्रम में पूर्व उप सेना प्रमुख श्रीकृष्ण सिंह के साथ पूर्व आईएएस अरविंद सिंह और पूर्व आइपीएस आनंद किशोर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रामगढ़ से अशोक व अजीत, तरारी से सीपीआइ (एमएल) के राजू यादव ने भरा पर्चा

बिहार में चार सीटों पर (तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज) होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें रामगढ़ सीट पर भाजपा के अशोक सिंह एवं राजद की ओर से अजीत सिंह ने पर्चा भरा। वहीं, तरारी में कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (एमएल) की राजू यादव ने सोमवार को नामांकन किया।

तीनों प्रत्याशियों दो-दो सेट में पर्चा दाखिल किया। 18 से 21 अक्टूबर तक कुल चार प्रत्याशियों ने ताल ठोंका है। इसमें एक निर्दलीय लालू प्रसाद यादव का नाम भी सम्मिलित है। अभी तक बेलागंज व इमामगंज सीट पर एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया।

नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। पर्चों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। चारों सीटों पर 13 नंवबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

13 को चार विधानसभा क्षेत्रों में रहेगी छुट्टी

विधानसभा उपचुनाव के दिन 13 नवंबर को तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रशासन विभाग ने सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध अधिसूचना जारी कर गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 तहत यह छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar By-Elections 2024: RJD से अपने विधायकों को तोड़ने का बदला लेंगे ओवैसी! प्रशांत किशोर बढ़ाएंगे NDA की टेंशन

ये भी पढ़ें- Bihar By Election: बिहार उपचुनाव में उतरे प्रशांत किशोर, तरारी सीट पर इस दिग्गज को बनाया उम्मीदवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।