Move to Jagran APP

Vishal Prashant: कौन हैं विशाल प्रशांत, जिन्होंने तरारी के रण में दिग्गजों को दी मात

बिहार की तरारी विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी जीच मिली है। पहली बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने गठबंधन के उम्मीदवार को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। विशाल प्रशांत बीजेपी के दिग्गज नेता सुनील पांडेय के बेटे हैं जिन पर बीजेपी ने उपचुनाव में भरोसा जताते हुए तरारी सीट से टिकट दी थी।

By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:51 PM (IST)
Hero Image
तरारी उपचुनाव में विशाल प्रशांत को मिली जीत
डिजिटल डेस्क, पटना। Tarari By Election Result 2024: बिहार की 4 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इस सीट से भाजपा ने बाहुबली सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को मैदान में उतारा था, जिन्होंने जीत दर्ज की। विशाल को 78,755 वोट मिले।

पहली बार चुनावी मैदान में उतरे विशाल प्रशांत

भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की। इससे पहले विशाल प्रशांत के पिता और पूर्व MLC सुनील पांडेय तरारी सीट से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे, जिसके बाद पार्टी ने उनके बेटे को टिकट देने का फैसला किया।

पहला चुनाव लड़ रहे विशाल प्रशांत के पास कोई खास राजनीतिक अनुभव नहीं था, लेकिन पिता के सिखाए गुर से उन्होंने तरारी सीट अपने नाम कर ली।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।