भोजपुर में बारूदी सुरंग बिछाने के मामले में वांछित नक्सली गिरफ्तार, साल 2015 से था फरार
बिहार के भोजपुर जिले में बारूदी सुरंग बिछाने के मामले में वांछित एक नक्सली को पटना एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। रोहतास जिले के आयर कोठा थाना क्षेत्र से पकड़े गए विजय यादव उर्फ सुनील सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ चार नक्सली कांड दर्ज हैं और वह नौ साल से पुलिस को चकमा दे रहा था।
जागरण संवाददाता,आरा: पटना एसटीएफ की टीम ने भोजपुर जिले में बारूदी सुरंग बिछाए जाने के चर्चित मामले में वांछित एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वांछित की गिरफ्तारी रोहतास जिले के आयर कोठा (दरिहट) थाना के गनुआ गांव से हुई है।
पकड़ा गया विजय यादव उर्फ सुनील सिंह मूल रूप से भोजपुर के चौरी थाना के बाबूबांध गांव का निवासी है। वर्तमान में रोहतास जिले के आयर कोठा थाना के गनुआ में रहता था।
इससे पूर्व परिवार समेत चरपोखरी के सियाडीह गांव में रहता था। उसके विरुद्ध कुल चार नक्सली कांड मिले है। उपरोक्त नक्सली कांड में करीब नौ साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गंभीर नक्सली कांड को देखते हुए उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।तकनीकी सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ एसपी प्रमोद कुमार यादव के निर्देशन में गठित टीम ने रोहतास में छापेमारी कर वांटेड विजय यादव को धर दबोचा। इससे पूर्व 16 अक्टूबर को जिला पुलिस ने कांड में वांछित नक्सली पीरो के जैसीडीह निवासी संतोष पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। उसका भी लंबा अपराधिक इतिहास रहा था, उस पर कुल 10 केस मिले थे।
दो जुलाई 2015 को चरपोखरी-कथराई पथ पर रेलवे लाइन से पूरब पुलिया के नीच गड्ढा खोदकर पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए बारूदी सुरंग (लैंड माइंस) बिछाया गया था, लेकिन समय रहते नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस टीम ने पानी फेर दिया। उस समय नहर पुलिया से पांच-पांच किलो का आइडी बम लगे दो सिलेंडर, डेटोनेटर, एल्मुनियम इलेक्ट्रिक का दो एक्सप्लोसिव बरामद किए। पटना से आई बम निरोधक दस्ता की टीम ने लैंड माइंस को निष्क्रिय किया था।
इस मामले को लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष अरशद राजा के बयान पर नक्सली व विस्फोटक अधिनियम के तहत केस हुआ था। उस समय माओवादी संगठन के हाथ होने की बात सामने आई थी। अगिआंव बाजार के कुख्यात छेदी पासवान समेत करीब दर्जनभर को जेल भेजा गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।