पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत नाजुक
Bihar new दरभंगा के बहेड़ा थाना में पदस्थापित जवान ने की आत्महत्या की कोशिश। गला रेतने के कारण हालत हुई गंभीर डीएमसीएच में चल रहा इलाज। जवान पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा का रहने वाला है ।

दरभंगा, जासं। जिले के बहेड़ा थाना में पदस्थापित बिहार पुलिस के जवान अरूण प्रसाद ने गुरुवार की रात चाकू से गर्दन रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जवान द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की सूचना मिलने के साथ उनके साथियों ने उन्हें तत्काल बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद अरूण को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल भेजा गया है। अत्यधिक रक्तश्राव के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें डीएमसीएच में रक्त चढ़ाया जा रहा है।
पूर्वी चंपारण का निवासी है जवान
बताया गया है कि जवान बहेड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में आंसू गैस वाले वाहन पर तैनात हैं। वो गुरुवार की रात बैरक में अपने साथियों के साथ भोजन कर सोने गए। इस बीच धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या करने की। इस बीच उनके साथ रह रहे जवानों ने आनन-फानन में गाड़ी पर लादकर उन्हें तत्काल बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहां पीएचसी चिकित्सक डा. कामेश कुमार ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस बीच घटना की सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ने पूरी घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि जवान ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। जवान पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा का निवासी बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
नंदापट्टी में दो पक्षों के बीच मारपीट में पांच जख्मी
बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के नंदापट्टी गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। घायल रेणू देवी, अंजना देवी खुशबू कुमारी एंव ललित कुमार सिंह को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर रूप से घायल रेणू देवी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। शेष घायलों को इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं दूसरे पक्षों से घायल जटाशंकर सिंह को बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पीएचसीसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक ललित सिंह एंव जटाशंकर सिंह के बीच मारपीट में उपरोक्त लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुपौल बाजार में भारी मात्रा में दवा बरामद
दरभंगा। जिले के बिरौल प्रखंड स्थित सुपौल बाजार में बिना लाइसेंस के संचालित दवा के गोदाम से भारी मात्रा में दवा जब्त की गई है। जिले से छापेमारी करने गई टीम ने गुरुवार को अवैध गोदाम को सील कर दिया है। इस संबंध में औषधि नियंत्रक जितेंद्र कुमार, शंभूनाथ ठाकुर व सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की दवा गोदाम बिना लाइसेंस के चल रहा था। गोदाम में कुछ नशीली दवा के साथ बिना पुर्जा की दवा मिली। हालांकि दवा दुकानदार बबन सिंह से दवा की कागजात की मांग किया गया तो उनके द्वारा कागजात नहीं उपलब्ध कराया गया। करीब चार पांच लाख की दवा बिना कागजात के बताई जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की तीन प्रकार की दवा की नमूना लिया गया। जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है
-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।