Move to Jagran APP

दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप, एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट

Darbhanga Airport दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने से दरभंगा एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है। सभी यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है। इससे पहले भी दरभंगा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 16 अक्टूबर को मुंबई की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी।

By Prince Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 25 Oct 2024 02:49 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम की सूचना से अफरातफरी।
जागरण संवाददाता दरभंगा। इन दिनों विमान को धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी क्रम में दिल्ली से दरभंगा आनेवाली पहली फ्लाइट में बम होने की सूचना पर दरभंगा जिला प्रशासन तत्परता दिखाते हुए दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है। अंदर से बाहर तक संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है।

दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की पहली से पहुंचने वाले सभी यात्री को घंटों भर रोक कर सघन तलाशी ली गई। इसके बाद जांच में किसी प्रकार कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। सुरक्षा में क्यूआरटी की दंगा दल के साथ साथ सदर थाने की पुलिस भी मौजूद रहे। दरभंगा से दिल्ली वाली पहली फ्लाइट डेढ़ घंटा विलंब से 3:33 में दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

दिल्ली से दरभंगा की सफर कर रहे अररिया जिला के जोगबनी निवासी सुजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि फ्लाइट बम होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिससे हमलोग को एयरपोर्ट के अंदर घंटो भर सघन तलाशी ली गई। उसके बाद हमलोग को बाहर निकाला गया। लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिली है।

वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को छह विमानों का आवागमन हुआ। कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 और दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 495 रद रही। कोलकाता से दरभंगा आनेवाली फ्लाइट की रद होने की सूचना विमान कंपनी की ओर से पहले दे दी गई थी।

दिल्ली से दरभंगा आनेवाली दूसरी फ्लाइट 3:20 में डाइवर्ट होकर वाराणसी में लैंड कर गया। जिसके बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट की प्रतीक्षा कर रहे यात्री पटना के लिए रवाना हो गए। फिर वहां से सभी यात्री को दिल्ली का हवाई सफर पूरा किया।

मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 115 निर्धारित समय 10:05 से चालीस मिनट विलंब से 10:45 में पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट एसजी 476 निर्धारित समय 12:45 से पच्चीस मिनट विलंब से 1:10 में पहुंची।

हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:25 से 15 मिनट विलंब से 2:40 में पहुंची। हालांकि एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

स्पाइसजेट की पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि टेक्निकल गड़बड़ी से ऐसा हुआ है। बम की धमकी मिलने की कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Smart Meter Bihar: स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आया 18 लाख का बिल, कटा बिजली कनेक्शन; टेंशन में पूरा परिवार

Jharkhand Election 2024: बालू कारोबारी सुभाष यादव को पटना हाईकोर्ट से झटका, नहीं लड़ सकेगा झारखंड विधानसभा चुनाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।