Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran News : सुगौली में VVPAT की पर्ची मिलने पर हंगामा, सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज

    By Amrendra Kumar Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Wed, 12 Nov 2025 08:37 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण के सुगौली में वीवीपीएटी की पर्ची मिलने से विवाद हो गया। इलाके में तनाव फैल गया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से मामले की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

    Hero Image

    राजकीय मध्य विद्यालय में वीवीपैट की पर्ची मिलने पर हंगामा करते लोग। जागरण

    संवाद सहयोगी, सुगौली (पूर्वी चंपारण) । नगर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में वीवीपैट की पर्ची मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 11 निमुई में राजकीय मध्य विद्यालय के कमरे में वीवी पैट की पर्ची गिरी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में बच्चे और ग्रामीणों ने जब पर्ची को गिरा हुआ देखा तो शोरगुल करने लगे। जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवनीश सिंह पहुंचे निमुई स्कूल में पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

    थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाया और इसकी खबर वरीय अधिकारी को दी। स्कूल के कमरे पर सुरक्षा बल तैनात कर दी गई। पर्ची गिरने की खबर सुन बीडीओ नूतन किरण व सीओ कुंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जिसके बाद वरीय अधिकारी को जानकारी दी।

    पर्ची को लेकर लोगो ने तरह-तरह की चर्चा शुरू कर दी।पर्ची गिरने की खबर मिलते ही जन सुराज के प्रत्याशी अजय झा, बसपा उम्मीदवार मो. जुल्फिकार व जनशक्ति जनता दल के श्याम किशोर चौधरी निमुई स्कूल पहुंचे। जहां पर्ची को गिरे देख भड़क उठे और प्रशासन पर सवाल उठाने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

    जिसके बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने लोगों को शांत कराया। पर्ची गिरने की खबर मिलने पर एसडीएम श्वेता भारती व एसडीपीओ दिलीप कुमार पहुंचे। एसडीएम ने स्कूल के कमरे में पहुंचे पर्ची का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 219 पर वीवीपैट का पर्ची कमरा में गिरा हुआ है कि सूचना मिली।

    जिसके बाद जायजा लिया गया। प्रथम दृष्टया सूचना प्राप्त हुई है कि उक्त मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी से माक पोल से संबंधित पर्ची का लिफाफा ईवीएम जमा कराने आते समय बैग से गिर गया था।

    उक्त लिफाफा प्राप्त कर लिया गया है और सभी अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए निर्वाची पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा।मतदान प्रक्रिया पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। करीब 50 पर्ची था। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। जांचोपरांत मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी।

    पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज से जांच की गई है। जांच में माक पोल की पर्ची वाला लिफाफा मतदान कराकर लौटते वक्त गिरते हुए पाया गया है। प्रथम दृष्टया पीठासीन पदाधिकारी की गलती नहीं पाई गई है। उक्त पर्ची को जमा कर लिया गया है।
    -- सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण