Move to Jagran APP

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर बोले- नौकरी देंगे, इस बड़े एलान और RJD-JDU के बयानों से 'रोजगार' पर मचेगी रार

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश कुमार और लालू यादव की पार्टी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार के युवाओं को उनके ही राज्य में रोजगार देगी। किशोर ने कहा कि 2025 में छठ के बाद बिहार के युवाओं को दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी।

By Devendra Prasad Edited By: Yogesh Sahu Updated: Sat, 02 Nov 2024 10:05 PM (IST)
Hero Image
प्रशांत किशोर ने पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को वोट देने की अपील की।
संवाद सूत्र, इमामगंज (गया)। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को इमामगंज के सलैया और दर्जी बिगहा में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में दो ही पार्टी हैं। इसमें एक लालू यादव की पार्टी राजद और दूसरी मोदी की पार्टी भाजपा।

जदयू के नीतीश कुमार और हम के नेता जीतनराम मांझी भी नहीं जानते कब पलटकर लालटेन थाम लेंगे और कब कूदकर कमल पर बैठ जाएंगे। पहले जनता कहती थी कि हमारे पास विकल्प की कमी है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब जनता के पास जन सुराज एक विकल्प है।

इस पार्टी की सोच समाज के अच्छे लोगों को राजनीति से जोड़ना और जनता का राज स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में छठ के बाद यहां के युवाओं को अपना घर-परिवार छोड़कर दूसरे राज्य में मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा।

जन सुराज यह सुनिश्चित करेगा, कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही, उनके शहर में, उनके गांव में 10 से 12 हजार रुपये का रोजगार मिलेगा। किशोर का चुनावी सभा से पहले डुमरिया मोड़ इमामगंज, लाबाबार, कोठी स्वागत किया गया।

वहीं, रानीगंज बांस से हट बाजार तक पदयात्रा कर लोगों से जितेंद्र पासवान के लिए वोट मांगे। इस मौके कर प्रत्याशी जितेंद्र पासवान, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, बिगन पासवान, रामाधार सिंह, भवानी सिंह, पिंकू खान, नाजिश खान, संतन दास, सिंगर छैला बिहारी आदि थे।

इमामगंज में जन स्वराज पार्टी का चुनावी कार्यक्रम में मौजूद लोग।

नौकरी के नाम पर झूठा श्रेय लेकर पीठ थपथपा रहे तेजस्वी: उमेश

  • इधर, नौकरी के मुद्दे पर विपक्षी दल भी आपस में भिड़ रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर जदयू ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर नौकरी के मुद्दे को लेकर हमला बोला। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि नौकरी के नाम पर झूठा श्रेय लेकर खुद अपनी पीठ थपथपा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
  • बिहार की जनता इस बात से अवगत है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 10 लाख नौकरी व 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। वर्ष 2025 तक सरकारी पदों पर नियुक्ति का आंकड़ा 12 लाख के करीब पहुंचने वाला है।
  • जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता ने 15 वर्षों के अपने शासनकाल में एक भी ऐसा काम नहीं किया जो जनता के बीच जाकर गिनाने लायक हो।
  • यही वजह है कि विपक्ष के नेतागण नीतीश कुमार के कार्यों का झूठा श्रेय बटोरकर अपनी सियासत चमकाने में लग गए हैं। हर चुनाव में नकारे जाने के बाद भी वे लोग सबक नहीं लेते। झूठ की राजनीति से बाज नहीं आ रहे।

रोजगार पर बढ़ेगी रार

बिहार की सियासत के जानकारों का मानना है कि प्रशांत किशोर से बयान से अब प्रदेश में एक बर फिर रोजगार के मुद्दे पर रार बढ़ना तय है।

उप चुनावों के चलते हर पार्टी बीते समय में दी गई नौकरियों का श्रेय अपने पक्ष में लाने को आतुर है। ऐसे में रोजगार को लेकर रार बढ़ना और बयानबाजी तेज होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: 'मैं लालू यादव के साथ आने को तैयार, अगर वो...', प्रशांत किशोर ने दिया खुला ऑफर

Jan Suraaj Party Symbol: जन सुराज पार्टी को मिल गया चुनाव चिह्न, प्रशांत किशोर ने साफ कर दी अपनी मंशा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।