Arwal News: अरवल में 19 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार, बड़ी वजह आई सामने
Arwal News अरवल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। जहानाबाद पुलिस ने एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 19 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये वारंटी कई महीनों से फरार थे और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी रहेगी।
जागरण संवाददाता, अरवल। एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 19 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। मियांबाग से गोवर्धन मिस्त्री, वीरेंद्र यादव गाजीपुर,रंजन कुमार रोहाई ,सुजीत कुमार भदासी, मिथिलेश कुमार जिंनपुरा और सुदामा चौधरी बैदराबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है।
इसके अलावा, मुन्ना चौधरी अरवल सिपाह, जितेंद्र शाह उर्फ लंगड़ा उसरी बाजार,विनोद पासवान सोहसा ,राजू मांझी मानिकपुर, अवधेश माझी रामपुर वैना, अनिल पासवान विमल बीघा, बिगन माझी हाजीपुर मुसहरी, बीगन पासवान झुनाटी, गनौरी मांझी किंजर मुसहरी, सनी कुमार भट्टू बीघा,प्रमोद कुमार सच्चई, रंजीत कुमार जय बीघा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जहानाबाद भेजा गया है।
एसपी ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सभी फरार वारंटी को गिरफ्तार करने की सिलसिला लगातार जारी रहेगा। कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर कई महीनों से न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत था।
आर्म्स एक्ट और चोरी समेत अन्य मामलों में 32 आरोपित गिरफ्तार
उधर, हाजीपुर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आर्म्स एक्ट, दहेज अधिनियम कांड, हत्या के प्रयास कांड, चोरी कांड, उत्पाद अधिनियम एवं वारंट में 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में अभियान चलाकर 32 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
इसमें आर्म्स एक्ट कांड के मामले में दो, दहेज अधिनियम कांड के मामले में एक, हत्या के प्रयास कांड के मामले में चार, चोरी कांड मामले में दो, उत्पाद अधिनियम कांड के मामले में 12, अन्य कांड के मामले में एक एवं वारंट में 10 आरोपित की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस ने करीब 22 लीटर देसी शराब एवं 98.67 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं, विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने सात कुर्की वारंट का निष्पादन किया।विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर चालकों से 01 लाख 16 हजार रुपए जुर्माना वसूल की गई। इस दौरान एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, एक बाइक एवं एक कार बरामद की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।