Move to Jagran APP

भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने एक कार को रोका, गाड़ी छोड़कर भाग निकले दो युवक; डिक्की खोलते ही मच गया हड़कंप

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और थाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मधवापुर गांधी चौक पर वाहन जांच के दौरान एक टोयोटा कार से 5 किलो नेपाली गांजा बरामद किया है। जब सुरक्षा बलों ने कार को रोका तो धंधेबाज कार छोड़कर नेपाल की ओर भाग गए। एसएसबी कैम्प मधवापुर के प्रभारी इंस्पेक्टर रिषिकेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया था।

By Shiv Chandra Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 02 Oct 2024 05:31 PM (IST)
Hero Image
इंडो-नेपाल सीमा पर 5 किलो गांजा लदी टोयोटा कार जब्त
संवाद सूत्र, मधवापुर। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और थाना पुलिस ने ज्वांइट चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान मधवापुर गांधी चौक पर वाहन चेकिंग में 5 किलो नेपाली गांजा लदी एक टोयोटा कार जब्त किया है।सुरक्षा बलों को देख धंधेबाज कार छोड़ नेपाल की ओर भाग निकला।

एसएसबी कैम्प मधवापुर के प्रभारी इंस्पेक्टर रिषिकेश कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के मधवापुर स्थित गांधी चौक के पास उनके नेतृत्व में ज्वांइट चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक टोयोटा कार नेपाल की ओर से तेजी से भारतीय क्षेत्र की ओर आ रही थी।

दो की संख्या में थे कार सवार

सुरक्षा बलों ने जब कार को रोका तो उसमें सवार दो की संख्या में धंधेबाज गाड़ी वहीं छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले। हालांकि, जवानों ने कुछ दूर तक उनका पिछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। धंधेबाज नेपाल में प्रवेश कर गया।

कार की तलाशी के दौरान डिक्की में छिपाकर रखा 5 किलो नेपाली गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद नेपाली गांजा समेत जब्त कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ज्वॉइन चेक पोस्ट ड्यूटी में मधवापुर थाना के एसआई अरविंद पासवान समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

950 बोतल शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

इसके अलावा हरलाखी थाना पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 950 बोतल शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रंजीत कुमार यादव के रूप में हुई है।

पहली कार्रवाई एसआई हीरालाल राम ने अन्य पुलिस बल के साथ बेलाटोल के नजदीक की। जहां पुलिस ने तीन सौ बोतल शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।

दूसरी कार्रवाई पीएसआई विश्वनाथ कुमार ने पोतगाह नहर पर की। जहां लावारिस अवस्था मे 650 बोतल शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

जमाबंदी का 'खेल'... CO समेत ब्लॉक के कई अफसरों और कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराने लगा खतरा, पढ़ें पूरा मामला

Sand Mafia: 50 से अधिक बालू माफियाओं की लिस्ट तैयार, आरा-गया-पटना से उठाए गए कई नाम; तड़ीपार करने की तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।