Move to Jagran APP

Munger News: मुंगेर की बेटी ने किया कमाल, इस बड़े पद पर हो गईं तैनात; पूरे शहर में हो रही चर्चा

Munger News मुंगेर की दीपा सोनल ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। पिता के निधन के बाद मां और भाइयों के सहयोग से उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। पटना विमेंस कॉलेज में प्रोफेसर बनीं यूजीसी नेट पास किया पीएचडी की एक मशीन का आविष्कार किया तीन किताबें लिखीं और 12 शोध पत्र प्रकाशित किए। उन्हें यंग अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

By Rajnish Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 31 Oct 2024 01:38 PM (IST)
Hero Image
मुंगेर की बेटी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुंगेर। परिस्थितियां चाहे, जो भी हो लेकिन कुछ बेटियां ऐसी है जो परिस्थितियों के आगे हार नहीं मानती। कभी-कभी विपरीत परिस्थितियां इंसान को मजबूत बना देती है। इसे चरितार्थ करती यह कहानी है मुंगेर के लल्लू पोखर की बिटिया दीपा सोनल की। 10 वर्ष की उम्र में पिता राजेंद्र पंडित ''राज'' का साया उठने के बाद मां और तीन भाइयों ने हर संभव मदद किया।

यूजीसी पास कर बनीं पटना विमेंस कॉलेज में प्रोफेसर

2019 में दीपा ने यूजीसी नेट पास की और पटना विमेंस कालेज में अध्यापन कार्य शुरू किया। 2020 से 2024 के बीच उन्होंने वीकेएसयू से पीएचइडी की पढ़ाई पूरी की। भाई डा. दिनानाथ पंडित का विशेष सहयोग रहा। एक मशीन का आविष्कार किया, तीन किताबें लिखीं, और 12 शोध पत्र प्रकाशित किए। ''यंग अचीवर अवार्ड'' से सम्मानित किया गया।

विषम परिस्थिति में भी दीपा ने नहीं हारा हौसला

इस विषम परिस्थति में दीपा ने हौसला नहीं हारा और पढ़ाई जारी रखी। सरस्वती विद्या मंदिर से 10वीं तक की पढ़ाई कर 2008 में जिला टापर बनीं। बोकारो 12वीं करने के बाद दीपा ने पढ़ाई के लिए पटना का रुख किया। 12वीं के बाद ही दीपा की शादी पटना में रवि कुमार से हुई । रवि ने दीपा की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के वचन के साथ उससे विवाह किया। विवाह के बाद पति और ससुराल वालों के सहयोग से दीपा ने पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया।

बीसीए में यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट

पटना विमेंस कालेज से बीसीए में यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट बनते हुए अपनी योग्यता का परिचय दिया। इसके बाद एलएनएमआइ पटना से एमसीए में भी टापर बनीं। दीपा का जन्म सात सितंबर 1993 को एक प्रतिष्ठित कला परिवार में हुआ। तीन भाइयों के बाद घर की लाडली बेटी के रूप में आई दीपा अपने पिता, राजेंद्र पंडित ''राज'', की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं, जो मुंगेर के मूर्तिकला जगत में एक विशिष्ट पहचान रखते थे।

राजीव गांधी चौक की राजीव गांधी की प्रतिमा और पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा उनकी कलाकारी का प्रमाण हैं। दीपा स्व. गुलाब पंडित की पोती हैं, जिन्होंने मुंगेर की प्रसिद्ध मां बड़ी दुर्गा मूर्ति का निर्माण किया था और जिनकी कला पीढ़ियों से चली आ रही है।

ये भी पढ़ें

Siwan News: सिवान की बेटी ने कर दिया कमाल, बड़े पद पर हुईं तैनात; पूरे शहर में हो रही तारीफ

Bihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।