Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kurhani vidhan sabha Chunav Result: मंत्री और भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता विजयी

    By Ajit kumarEdited By: Ajit kumar
    Updated: Fri, 14 Nov 2025 07:49 PM (IST)

    Kurhani election Result: यह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (BiharAssemblyElection 2025) की वीआइपी सीट है। यहां कांटे की टक्कर देखने को मिली। हर एक-दो राउंड के बाद भाजपा और राजद के प्रत्याशी आगे पीछे होते रहे। अंत में केदार गुप्ता के लिए अच्छी खबर आई और उन्होंने 9718 मतों से जीत हासिल कर ली। 

    Hero Image

    Kurhani Vidhan sabha Chunav result: दोनों गठबंधन के प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। Kurhani vidhan sabha Election Result 2025 / Bihar vidhan sabha chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई थी। कुढ़नी से मंत्री और भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता कड़े मकाबले में फंसे दिखेे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम राउंड से 28वें राउंड तक उतार चढ़ा़व का सिलसिला चलता रहा। इसके साथ ही साथ समर्थकों की हालत खराब होती रही। अंतिम राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के केदार प्रसाद गुप्ता को 1,07,811 मत मिले। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के सुनील कुमार सुमन को 98,093 वोट मिले। इस तरह से उन्होंने तमाम उतार-चढ़ाव के बाद 9718 मत से जीत हासिल की।

    Kurhani Chunav Result 2025

    यहां 66.01 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अब सभी लोग यह जानना चाह रहे हैं कि कुढ़नी विधानसभा सीट का परिणाम (Kurhani Vidhan sabha Chunav result)क्या होगा? 

    सख्त मुकाबला

    कुढ़नी विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव के दौरान कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। जब बात मुख्य मुकाबले की होती है तो एनडीए और महागठबंधन के बीच ही माना जा रहा है। एनडीए के प्रत्याशी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता हैं। उनकी वजह से यह सीट चर्चा में है। 

    निषाद वोट निर्णायक

    चुनाव के आरंभ में यह माना जा रहा था कि जनसुराज के प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोण का रूप दे सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता गया, केवल बीजेपी और राजद का मुकाबला ही बनकर रह गया। इस सीट पर दोनों दलों के आधार वोट के बाद निर्णायक वोट सहनी या कहें निषाद समाज का ही रहा है। 

    वर्ष 2025 के चुनाव में भी स्थिति ऐसी ही दिखी। चुनाव प्रचार के क्रम में यह माना जा रहा था कि मुकेश सहनी की पार्टी के महागठबंधन में शामिल होने की वजह से सहनी वोटरों की पसंद राजद प्रत्याशी होंगे, लेकिन एनडीए ने एक बड़ा दांव चुनाव से ठीक पहले चल दिया। 

    चुनाव से पहले एनडीए का दांव

    वर्ष 2020 के चुनाव में इस सीट से राजद के टिकट पर विजयी प्रत्याशी रहे अनिल सहनी और उससे कुछ ही दिन पहले भाजपा से नाराज होकर कांग्रेस में चले गए अजय निषाद को अपने पाले में कर लिया। इसलिए निषाद का पूरा वोट राजद के खाते में नहीं जाकर बंटने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

    राजद के कुशवाहा प्रत्याशी

    ऐसे में जो निषाद का अधिक से अधिक वोट हासिल कर लिया होगा, माना जा रहा है कि जीत उसी की होगी? वैसे यह आने वाला वक्त ही बताएगा। इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि राजद ने इस सीट से कुशवाहा समाज के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार कर एनडीए के आधार वोट में सेंध लगाने की जो कोशिश की थी, वे उसमें कितने सफल रहे? दोनों गठबंधनों के कुछ बागी भी चुनाव मैदान में हैं। उनका प्रभाव भी 14 नवंबर को साफ हो जाएगा। 

    कुढ़नी के प्रत्याशियों की सूची 

    प्रत्याशियों के नाम   दल
    केदार प्रसाद गुप्ता  भाजपा
    विजयेश कुमार  बसपा
    सुनील कुमार सुमन  राजद
    अजय कुमार सहनी  एसयूसीआइ
     आलोक कुमार सिंह  राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
     मो. गुलाम मासूम  जनशक्ति जनता दल
     बैजू कुमार राय  समता पार्टी
     मो. अली इरफान  जन सुराज
     रोहित कुमार  राइट टू रिकाल पार्टी
     संजीत मांझी  एसयूसीआइ
     अरविंद कुमार  निर्दलीय
     गुलाब कुमार रजक  निर्दलीय
     दिनेश कुमार राय  निर्दलीय
     धर्मेंद्र कुमार  निर्दलीय
     प्रमोद कुमार शर्मा  निर्दलीय
     मनीष कुमार  निर्दलीय
     संजीत कुमार झा  निर्दलीय
     डा. संतोष कुमार  निर्दलीय
     सुमित कुमार झा  निर्दलीय
     सुरेश कुमार गुप्ता  निर्दलीय