Pre-Law और LLB Course में अब प्रवेश परीक्षा से होगा Admission, LLM कोर्स को लेकर भी आ गया अपडेट
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तहत एसकेजे ला कॉलेज एमएस कॉलेज मोतिहारी रघुनाथ पांडेय मेमोरियल लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर इंदू देवी रंजीत प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर में पांच वर्षीय बीए एलएलबी और एलएलबी कोर्स का संचालन किया जाता है। अब इन कॉलेजों में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे। इससे पहले ला कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया कॉलेज के स्तर से होती थी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Law Colleges Admission बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के लॉ कालेजों में संचालित प्री लॉ और एलएलबी में होने वाले नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसका प्रस्ताव विश्वविद्यालय की ओर से तैयार किया गया है।
करीब चार विधि महाविद्यालयों में उपलब्ध एक हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पोर्टल का लिंक जारी किया जाएगा।
सबकुछ ठीक रहा तो अगले महीने से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होगी। जून के पहले सप्ताह में पोर्टल खोले जाने की तैयारी है। आवेदन के बाद विश्वविद्यालय के स्तर से प्रवेश परीक्षा होगी। उसके बाद मेधा सूची भी जारी होगी। हर हाल में विश्वविद्यालय की ओर से जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर ही नामांकन की प्रक्रिया होगी। अगर कोई कॉलेज मेरिट लिस्ट की अनदेखी कर छात्र-छात्राओं का नामांकन करते हैं तो कार्रवाई होगी।
एलएलएम कोर्स नामांकन प्रक्रिया
दूसरी ओर एलएलएम कोर्स के लिए भी विश्वविद्यालय के स्तर से ही नामांकन प्रक्रिया हो सकती है। उल्लेखनीय है कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तहत एसकेजे ला कॉलेज, एमएस कॉलेज मोतिहारी, रघुनाथ पांडेय मेमोरियल लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर, इंदू देवी रंजीत प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर में पांच वर्षीय बीए एलएलबी और एलएलबी कोर्स का संचालन किया जाता है।अब इन कॉलेजों में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे। इससे पहले ला कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया कॉलेज के स्तर से होती थी। पिछले वर्ष व्यवस्था में बदलाव होने के कारण मेधा सूची में शामिल कई छात्र-छात्राओं ने नामांकन नहीं लिया था। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन कराए जाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें- KK Pathak: स्कूलों में चल रहा एडवांस हाजिरी का 'खेल', जांच में सामने आया मामलाये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill: बिजली बिल बनने के 10 दिनों बाद कटने लगा डिफरमेंट चार्ज, उपभोक्ताओं के उड़े होश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।