Move to Jagran APP

Bihar: मुजफ्फरपुर में चार किग्रा कोकेन के साथ महाराष्ट्र का तस्कर गिरफ्तार, 42 करोड़ बताई जा रही कीमत

डीआरआइ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिल्लीगुड़ी से कार में छिपाकर कोकेन की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही है। इस सूचना पर डीआरआइ की विशेष टीम गठित की गई और एक कार की तलाशी लेने पर उसके रखे ट्राली बैग में पैकेटों में 4.2 किलो कोकेन जब्त की गई। कार में सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 14 Nov 2024 11:34 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर में चार किग्रा कोकेन के साथ महाराष्ट्र का तस्कर गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने गुरुवार को गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के निकट घेराबंदी कर एक किराये के कैब की कार से 4.2 किलो कोकेन जब्त की है। इसकी कीमत करीब 42 करोड़ बताई जा रही है।

कोकेन के साथ महाराष्ट्र का तस्कर गिरफ्तार

कोकेन की यह खेप थाईलैंड से तस्करी कर भूटान होकर पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी लाई गई थी। वहां से किराये के कार से मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही थी। डीआरआइ की टीम ने कोकेन के तस्कर महाराष्ट्र के 55 वर्षीय सेवानिवृत जवान शाहीन शेख को गिरफ्तार किया है।

टोल प्लाजा के निकट घेराबंदी कर कार को रोका

डीआरआइ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिल्लीगुड़ी से कार में छिपाकर कोकेन की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही है। इस सूचना पर डीआरआइ की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के निकट घेराबंदी कर कार को रोका। कार में चालक के अलावा एक व्यक्ति सवार था। कार को सिल्लीगुड़ी से दिल्ली किराये पर ले जाया जा रहा था।

कार की तलाशी लेने पर उसके रखे ट्राली बैग में पैकेटों में 4.2 किलो कोकेन जब्त की गई। कार में सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में उसके मादक पदार्थों के तस्करों के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से तार जुड़ने की बात सामने आई है।

एक माह के अंदर मुजफ्फरपुर में कोकेन की दूसरी खेप पकड़ी गई

मालूम हो कि बीते 12 अक्टूबर को भी रेल थाना पुलिस ने मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच से 12 करोड़ की 1.048 किलो कोकेन के साथ अटेंडेंट धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया था। कोकेन की यह खेप उसे ओडिशा के झारसुगुड़ा स्टेशन पर तस्करों ने दी थी। एक माह के अंदर मुजफ्फरपुर में कोकेन की दूसरी खेप पकड़ी गई है।

डीआरआइ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिल्लीगुड़ी से कार में छिपाकर कोकेन की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही है। इस सूचना पर डीआरआइ की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के निकट घेराबंदी कर कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर उसके रखे ट्राली बैग में पैकेटों में 4.2 किलो कोकेन जब्त की गई। कार में सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।