Durga Puja 2024: पूजा पंडालों को कैसे मिलेगा बिजली कनेक्शन? नया दिशा-निर्देश जारी; लोड के हिसाब से रुपये भी फिक्स
शारदीय नवरात्र के अवसर पर दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने जिले के सभी दुर्गा पूजा पंडालों को सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। पंडालों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए सर्विस कनेक्शन चार्ज के अनुसार भुगतान करना होगा जो कि एक किलोवाट लोड के लिए 2049 रुपये पांच किलोवाट के लिए 7507 रुपये और 10 किलोवाट के लिए 12576 रुपये है।
जिले के 237 पूजा पंडालों में हो रहा नवरात्र का आयोजन
यह भी पढ़ें-Smart Meter: गांव वालों ने बिजली विभाग से निकाला पुराना बदला, स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मचारियों का हुआ बुरा हालSmart Meter: पटना के डीएम ने स्मार्ट मीटर पर क्या कहा? सुनते ही आप आज ही करवा लेंगे इंस्टॉल; पढ़िए एक-एक बात यहां
दुर्गापूजा में सभी पंडालों के लिए बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य है। पूजा समिति के कोई पदाधिकारी या सदस्य आधार कार्ड देकर या प्रशासन द्वारा निर्गत लाइसेंस की छायाप्रति देकर कनेक्शन ले सकते हैं। विभाग पूजा पंडालों को बिजली कनेक्शन देने में हरसंभव सहयोग करेगा। -अनिल कुमार भारती, कार्यपालक अभियंता, नवादा विद्युत अवर प्रमंडल, नवादा।