Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Result 2025: सच हो गई PK की भविष्यवाणी, रुझानों में JSP को कितनी सीटें

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि महागठबंधन पीछे है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, उनकी एक भविष्यवाणी सच हुई कि पार्टी या तो अर्श पर होगी या फर्श पर। हालांकि, नीतीश कुमार की जेडीयू के बारे में उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई, जेडीयू 70 से ज्यादा सीटों पर आगे है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में बंपर सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। रुझानों में एनडीए 180 सीटों से ज्यादा पर आगे है। वहीं, महागठबंधन का कांटा 50 सीटों पर रुका हुआ है। इस चुनाव में जन सुराज की भी खूब चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने बड़े-बड़े दावा किए। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी या तो सरकार बनाएगी या फिर 10 से कम सीटें जीतेगी।

    अब तक के चुनाव रुझानों में एक भी सीट पर जन सुराज आगे नहीं है। ऐसें में प्रशांत किशोर की एक भविष्यवाणी सही साबित हो गई। प्रशांत किशोर ने कहा था कि या तो जन सुराज पार्टी अर्श पर होगी या फर्श पर होगी।

    प्रशांत किशोर की एक भविष्यवाणी गलत भी साबित हुई है। पीके ने दावा किया था कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU को 25 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी, लेकिन दोपहर तक के रुझानों में साफ है कि जदयू 70 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है।

    चुनाव आयोग का डेटा (वोट शेयर 12 बजे तक)-

    JSP