Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Result 2025: खेसारी लाल के साथ हो गया 'खेला', रितेश पांडेय और मैथिली का क्या हुआ?

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 10:31 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Results 2025) की मतगणना पूरी हो गई है, जिसमें एनडीए को प्रचंड बहुमत मिली है। छपरा में बीजेपी की छोटी कुमारी जीत गई हैं, जबकि खेसारी लाल यादव हार गए हैं। अलीनगर में मैथिली ठाकुर और करगहर में जदयू के बशिष्ठ सिंह ने जीत हासिल की। काराकाट में जदयू के महाबलि सिंह जीत हैं।

    Hero Image

    भोजपुरी सितारों का चुनाव परिणाम में क्या हाल?

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Results 2025) की मतगणना पूरी हो गई है। अब तक आए रुझानों में एनडीए (NDA) ने प्रचंड जीत दर्ज की है। कई सीटों पर स्टार प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। यहां तीन चर्चित सीटों - छपरा, अलीनगर और करगहर के ताजा परिणामों पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा (सारण जिला) पर बीजेपी की छोटी कुमारी ने जीत दर्ज की हैं। उन्हें 86845 वोट मिले हैं। आरजेडी के उम्मीदवार और एक्टर खेसारी लाल यादव दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 79245 वोट प्राप्त हुए। वोटों का अंतर 7600 रहा।

    अलीनगर (दरभंगा जिला) विधानसभा सीट पर बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने जीत दर्ज की। उन्हें 84,915 वोट मिले हैं। आरजेडी के बिनोद मिश्रा को 73185 वोट मिला है। इसका अंतर 11730 वोटों का है। निर्दलीय सैफुद्दीन अहमद को 2803 वोट मिला है। प्रसिद्ध मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर की डेब्यू चुनावी पारी शानदार रही। वे पहली बार बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरी हैं और जबर्दस्त जीत दर्ज की।

    करगहर (रोहतास जिला) सीट से जदयू के बशिष्ठ सिंह ने जीत दर्ज की। 31 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 92485 वोट मिला है। दूसरे नंबर पर बसपा के उदय प्रताप सिंह रहे। उन्हें 56809 वोट मिला। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा को 39333 वोट जबकि चौथे नंबर पर रहे जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट और सिंगर रितेश रंजन (रितेश पांडे) को 16298 वोट मिला।

    भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट सीट (रोहतास जिला) पर हार गईं। इस सीट पर सीपीआई-एमएल प्रत्याशी अरुण सिंह ने जीत दर्ज की। उन्हें 74157 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रहे जदयू के महाबलि सिंह को 71321 वोट मिले। ज्योति सिंह निर्दलीय मैदान में थी और वह 23469 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहीं