Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Vidhan Sabha Election Result: बिहार में नहीं चली AAP की झाड़ू, अरविंद केजरीवाल का नहीं खुला खाता

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 07:27 PM (IST)

    Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतों की गणना जारी है। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के 83 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है, वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। अब देखना यह है कि बिहार की जनता पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को क्या जनादेश देते हैं...

    Hero Image

    बिहार चुनाव में आप के प्रत्याशियों का परिणाम। (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Aam Aadmi Party: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना जारी है। एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर है। महागठबंधन के उम्मीदवार 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बार के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी 99 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से 83 उम्मीदवार मैदान में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी की तरफ से सांसद संजय सिंह ने कई प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया, वहीं इस चुनाव में आप के बड़े स्टार प्रचारकों की भी कमी देखी गई। अब देखना यह है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को लेकर बिहार की जनता का क्या जनादेश रहता है।

    आम आदमी पार्टी बिहार में अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी का उद्देश्य दिल्ली और पंजाब में अपनाए गए केजरीवाल मॉडल को बिहार में लागू करना है।

    इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का वादा शामिल है। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी विशेष रूप से पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को जनता के बीच उठाती देखी गई।

    अब देखना यह है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी को लेकर क्या जनादेश देती है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अगर आम आदमी पार्टी का खाता खुलता है तो वह उसके लिए बड़ी जीत होगी।

    यहां पढ़ें ताजा अपडेट....

     
    उम्मीदवार का नाम चुनाव क्षेत्र रिजल्ट
    डॉ. मीरा सिंह बेगूसराय हारे
    योगी चौपाल कुशेश्वरस्थान हारे
    अमित कुमार सिंह तरैया हारे
    भानु भारतीय कसबा हारे
    शुभदा यादव बेनीपट्टी हारे
    अरुण कुमार रजक फुलवारीशरीफ हारे
    डॉ पंकज कुमार बांकीपुर हारे
    अशरफ आलम किशनगंज हारे
    अखिलेश नारायण ठाकुर परिहार सीतामढ़ी हारे
    अशोक कुमार सिंह गोविंदगंज हारे
    पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह बक्सर हारे
    राजीव वर्मा नरकटियागंज हारे
    शेषनाथ चौधरी बगहा हारे
    औरंगजेब आलम सिकटा हारे
    राम अधार राय केसरिया हारे
    विपुल यादव पिपरा हारे
    ओम प्रकाश यादव चिरैया हारे
    मधुसूदन खुशवाहा ढाका हारे
    अनीश झा शिवहर हारे
    ऋषि कुमार अग्रवाल सुरसंड हारे
    रणधीर कुमार चौधरी बाजपट्टी हारे
    अरविंद कुमार मिश्रा बिस्फी हारे
    चंदन कुमार निर्मली हारे
    विनोद कुमार मंडल छातापुर हारे
    दिनेश कुमार आर्य सिकटी हारे
    मासूम रजा बहादुरगंज हारे
    विकास कुमार रुपौली हारे
    आदित्य लाल पूर्णिया हारे
    राजेश गुरनानी कटिहार हारे
    मुकेश कुमारी मधेपुरा हारे
    शिवम शंकर गुप्ता औराई हारे
    मो. हसन मुजफ्फरपुर हारे
    डॉ. अभय कुमार बोचहा (अ.जा.) हारे
    डॉ. सतेन्द्र कुमार पटेल बरौली हारे
    डॉ. बृज किशोर गुप्ता गोपालगंज हारे
    धर्मेंद्र कुमार भोरे (अ.जा.) हारे
    इंदरजीत ज्योतिकर हथुआ हारे
    सतेन्द्र कुमार कुशवाहा सिवान हारे
    विनोद कुमार सिंह जिरादेई हारे
    डॉ. जितेंद्र कुमार यादव बरहरिया हारे
    सुशील कुमार यादव मढ़ौरा हारे
    प्रेम प्रताप सिंह छपरा हारे
    सदान कुमार गरखा हारे
    पवन तिवारी परसा हारे
    राजेंद्र प्रसाद सिंह लालगंज हारे
    उमेश राय मोहिउद्दीननगर हारे
    मनमोहन मधुकर हसनपुर हारे
    राहुल कुमार बासु बेलदौर (अ.जा.) हारे
    रजनीश कुमार चौधरी बांका हारे
    गोपाल कुमार तांती जमालपुर हारे
    उमेश प्रसाद सिंह शेखपुरा हारे
    धर्मेंद्र कुमार हरनौत हारे
    डॉ. राजेश कुमार रत्नाकर मोकामा हारे
    बबलू कुमार कुम्हरार हारे
    धनंजय कुमार चेनारी (अ.जा.) हारे
    उमाशंकर शरण कुढ़नी हारे
    गोवर्धन मांझी बोधगया (अ.जा.) हारे
    मधुमाला कुमारी बेलागंज हारे
    ओम प्रकाश राय बैकुंठपुर हारे
    शशि भूषण तिवारी लौरिया हारे
    अर्जुन कुमार सिन्हा बेतिया हारे
    गयासुद्दीन समानी सुगौली हारे
    ईश्वर चंद त्रिपाठी नरकटिया हारे
    राम बाबू दास कल्याणपुर हारे
    भगवान शाह मधुबन हारे
    अभिषेक कुमार मोतिहारी हारे
    रजनी मिश्रा मधुबनी हारे
    अजय पासवान राजनगर (अ.जा.) हारे
    देवकांत झा झंझारपुर हारे
    रवि शंकर गुड्डू पिपरा हारे
    अबू रेहमत अली फारबिसगंज हारे
    चंद्र भूषण अररिया हारे
    नलिनी मंडल मनिहारी एसटी हारे
    दिलीप कुमार बिहारीगंज हारे
    नंदन कुमार सिंघेश्वर (अ.जा.) हारे
    विजय कुमार गुप्ता महिषी हारे
    राजीवपाल झा अलीनगर हारे
    रवीन्द्रनाथ सिंह हायाघाट हारे
    रवि भूषण गुप्ता गोरेयाकोठी हारे
    राज कुमार पासवान हाजीपुर हारे
    राजू कुमार राघोपुर हारे
    विपिन कुमार महनार हारे
    ओम प्रकाश दास पटेपुर (अ.जा.) हारे
    उपेंद्र कुमार राय वारिसनगर हारे
    राजन कुमार समस्तीपुर हारे
    अंकित कुमार मिश्रा उजियारपुर हारे
    टुनटुन राय मोरवा हारे
    कुमार कुनाल मधुबन हारे
    रानी देवी सीतामढ़ी हारे
    आशा सिंह खजौली हारे
    गौरीशंकर फुलपरास हारे
    बृज भूषण (नवीन) सुपौल हारे
    मो. मुंतजिर आलम अमौर हारे
    प्रीतम कुमार पिपराही हारे
    शारवान घुइयां कुतुबा हारे
    शीतानंद श्याम गुरुआ हारे
    अनिल कुमार गया टाउन हारे
    राहुल राणा सिकंदरा हारे
    रामाशीष यादव जमुई हारे