Donald Trump की जीत पर Chirag Paswan ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी का भी लिया नाम
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव भारी बहुमत से जीत लिया है। उनके चुनाव जीतने पर भारत में भी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। मोदी कैबिनेट में मंत्री चिराग पासवान ने ट्रंप की जीत पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। चिराग पासवान का कहना है कि अब भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से भी ज्यादा मजबूत होंगे।
एजेंसी, पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गुरुवार को कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नेतृत्व में भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत होंगे। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोगी के बीच अच्छी दोस्ती है।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कनाडा (Canada) पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कनाडा में कथित तौर पर 'खालिस्तानी समर्थक' गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए जस्टिन ट्रूडो प्रशासन की आलोचना की। उन्होंने कनाडा के मंदिर में हिंदू विरोधी प्रदर्शन की भी कड़ी आलोचना की।
'भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे'
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री की ट्रंप के साथ हमेशा अच्छी दोस्ती रही है। ट्रंप के सत्ता से बाहर रहने के दौरान भी उनके संबंध सौहार्दपूर्ण थे। अब भारत-अमेरिका संबंध और भी ज्यादा मजबूत होंगे।हाल ही में कनाडा में एक मंदिर के बाहर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा, "यह घटना निंदनीय है और कनाडाई सरकार के रुख के बारे में चिंता पैदा करती है जो हिंदू विरोधी और खालिस्तानी समर्थक रही है।"
चिराग ने की बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी
चिराग पासवान ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों और कई स्थानों पर उपचुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के पक्ष में एक तरफा परिणाम की भी भविष्यवाणी की।उन्होंने कहा, "मैं अगले सप्ताह बिहार में प्रचार अभियान चलाऊंगा, जहां मेरी पार्टी उन सभी चार विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है, जहां उपचुनाव होने हैं। मैं झारखंड में भी प्रचार करूंगा, जहां मेरी पार्टी चतरा सीट पर चुनाव लड़ रही है और अन्य सीटों पर एनडीए को अपना समर्थन दे रही है।"
चिराग पासवान ने लोक गायिका शारदा सिन्हा की मृत्यु पर भी दुख व्यक्त किया। बता दें कि शारदा सिन्हा का निधन छठ की पूर्व संध्या पर हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।