Gaya Railway Station: गया स्टेशन के पुनर्विकास के कारण 17 ट्रेनें रद, कई का मार्ग बदला; देखें पूरी लिस्ट
गया स्टेशन के पुनर्विकास के कारण 17 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है और कई अन्य ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं। अगले 45 दिनों तक यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है। इस स्टेशन से गुजरने वाली 17 ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है जबकि कई अन्य ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
जागरण संवाददाता, पटना। गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए गया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह एवं सात पर 24 नवंबर से सात जनवरी 2025 तक 45 दिनों का ब्लॉक लिया जा रहा है।
इसके कारण गया स्टेशन से खुलने/पहुंचने तथा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किया गया है। इस स्टेशन से गुजरने वाली 17 ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है, जबकि कई अन्य ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। अगले 45 दिनों तक यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है।
मार्ग परिवर्तन:
- गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, गाड़ी संख्या 07255-56 हैदराबाद-पटना-हैदराबाद, ट्रेन का परिचालन 25.11.2024 से 06.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 13243-44 पटना-गया-भभुआ रोड -पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24 नवंबर से सात जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 14223-24 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से छह जनवरी तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते।
- गाड़ी संख्या 18623-24 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से छह जनवरी तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा।
24 नवंबर से सात जनवरी 2025 तक परिचालन रद की गई ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू
- गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू
- गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू
- गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू
- गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल।
- गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
- 24 नवंबर से सात जनवरी तक गाड़ी संख्या 03275/03276, 03337/03338 03365/03340 एवं 03373/03374 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन एवं प्रारंभ चाकन्द में/से किया जाएगा।
- 23 नवंबर से चार जनवरी तक गाड़ी संख्या 14260-59 एवं 14262-61 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा।
- 25 नवंबर से छह जनवरी तक गाड़ी संख्या 15620-19 कामाख्या-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले मानपुर में किया जाएगा।
- 23 नवंबर से चार जनवरी तक गाड़ी संख्या 22410-09 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा।
- 22 नवंबर से पांच जनवरी तक गाड़ी सं. 20802-01 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना जं. में किया जायेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।