Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज हवाई अड्डे को चालू करने की तैयारी, बिहार के कई शहरों में शुरू होगी हेलीकाप्‍टर सर्विस

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 01:02 PM (IST)

    Aiports in Bihar बिहार में गोपालगंज के सबेया हवाई अड्डे को चालू करने की कवायद तेज होती दिख रही है। इसी के साथ राज्‍य के कई शहरों के बीच हेलीकाप्‍टर सर ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोपालगंज हवाई अड्डे को शुरू करने की कवायद शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना/गोपालगंज, जागरण टीम। Aiports in Bihar: बिहार में गोपालगंज के हवाई अड्डे को चालू करने की कवायद तेज होती दिख रही है। पटना के लोकनायक जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट, गया के बोधगया एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट के बाद यह चाैथा हवाई अड्डा जल्‍द ही आपरेशन होने की उम्‍मीद है। इसी के साथ राज्‍य के कई शहरों के बीच हेलीकाप्‍टर सर्विस भी शुरू किए जाने की उम्‍मीद है। दरअसल सरकार राज्‍य के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों को हेलीकाप्‍टर सेवा से जोड़ने की योजना बना रही है। हथुआ स्थित सबेया हवाई अड्डे के रन वे की मरम्मत व परिचालन गतिविधियों में तेजी लाने की मांग को लेकर सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले हैं। सबेया हवाई अड्डा को सरकार ने रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत चालू करने की स्वीकृति दी है। सांसद के मुताबिक उनकी बातों को सुनने के बाद मंत्री ने इन कार्य को जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाेपालगंज के अलावा देवरिया, बेतिया और मोतिहारी के लोगों को भी होगा फायदा

    सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने बताया कि हथुआ स्थित सबेया हवाई अड्डे को आरसीएस उड़ान के तहत चालू करने की अनुमति पूर्व में मिल चुकी है। ऐसे में सबेया हवाई अड्डे का रन वे की मरम्मत व परिचालन की गतिविधि को शुरू करने की मांग नागर व विमानन मंत्री से की गई है। इसके साथ ही नागर व विमानन मंत्री को हवाई अड्डा चालू होने के बाद गोपालगंज, देवरिया, बेतिया व मोतिहारी सहित अन्य जिलों के लोगों को मिलने वाली सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान नागर व विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही इन कार्य को शुरू कराने का आश्वासन भी दिया।

    हेलीकाप्टर से जुड़ेंगे पर्यटन स्थल, केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक

    बिहार के पर्यटन स्थलों को हेलीकाप्टर से जोडऩे की महत्वाकांक्षी योजना समेत अन्य बिंदुओं पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने विभागीय बैठक की। इसमें स्वदेश दर्शन योजना, प्रसाद योजना, रामायण सर्किट, जैन सर्किट, होटल प्रबंधन समेत बिहार में हेलीकॉप्टर के माध्यम से  पर्यटक स्थल को जोड़ने की योजना पर चर्चा हुई। बेतिया राज को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को लॉकर भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल तथा पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल भी उपस्थित रहे।