Move to Jagran APP

Patna Marathon: एक दिसंबर को दौड़ेगा पटना, 10 हजार धावक होंगे शामिल; डीएम और आईजी ने बनाया प्लान

Patna Marathon पटना मैराथन एक अनूठी दौड़ है जिसका आयोजन नशामुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए किया जाता है। इस साल 1 दिसंबर को होने वाली इस मैराथन में 10 हजार से अधिक धावक भाग लेंगे। मैराथन चार श्रेणियों में होगी - फुल मैराथन (42 किमी) हाफ मैराथन (21 किमी) 10 किमी और 5 किमी। इसमें शामिल होने के लिए 23 नवंबर तक प्रतिभागी www.biharmarathon.com पर निबंधन करा सकते हैं।

By Vyas Chandra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 15 Nov 2024 06:07 PM (IST)
Hero Image
पटना मैराथन में भाग लेंगे 10000 लोग (जागरण)
प्रमंडलीय आयुक्त ने की पटना मैराथन की तैयारियों की समीक्षाजागरण संवाददाता, पटना: नशामुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एक दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन किया गया है। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से आयोजित मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से सहभागिता का आह्वान प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने किया है। आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को वे पटना मैराथन समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। आइजी गरिमा मलिक की मौजूदगी में हुई बैठक में जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने उन्हें तैयारियों से अवगत कराया।

 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक होंगे शामिल: 

स्टेेट बैंक प्रायोजित मैराथन के संबंध में उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक भाग लेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि इस मैराथन का मूल उद्देश्य नशामुक्ति के प्रति आमजन को जागरूक एवं संवेदनशील करना है। नशामुक्ति के लिए नियमित तौर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मैराथन एक तो नशे से दूर रहने का संदेश देगा तो दूसरी ओर लोगों को फिटनेस के प्रति भी प्रेरित करेगा। उन्होंने नौजवानों सहित आम जनता से हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, परिवहन, यातायात, पीएचईडी, विद्युत, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन, विधि-व्यवस्था सहित सभी संलग्न पदाधिकारियों को कार्ययोजना के अनुसार अपनी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया।

 चार श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता 

मैराथन चार श्रेणियों में होगा। फुल मैराथन 42 किमी, हाफ मैराथन 21 किमी के साथ 10 किमी और पांच किलोमीटर वर्ग में दौड़ हाेगा। इसमें करीब 10 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। मैराथन में पांच सौ, हाफ मैराथन में दो हजार, 10 किमी दौड़ में तीन हजार तथा पांच किमी दौड़ में 45 सौ प्रतिभागी शामिल होंगे। गांधी मैदान से शुरू होकर निर्धारित दूरी के अनुसार जेपी गंगा पथ, खास महाल दीघा दीयारा होते हुए वापसी गांधी मैदान में संपन्न होगा। चारों श्रेणी में दौड़ की शुरुआत का समय क्रमश: सुबह 5.00 बजे, 5.30 बजे, 6.30 बजे तथा 7.30 बजे है।

इसमें शामिल होने के लिए 23 नवंबर तक प्रतिभागी www.biharmarathon.com पर निबंधन करा सकते हैं। इथियोपिया, केन्या, श्रीलंका सहित कई देशों के नामी-गिरामी धावकों नेे इसके लिए निबंधन कराया है।

आयुक्त ने कहा कि मैराथन की सभी व्यवस्था मानक के अनुरूप होनी चाहिए। गांधी मैदान के अंदर और बाहर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की जाएगी। नगर निगम द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम की समुचित व्यवस्था की जाएगी। गांधी मैदान के साथ ही मैराथन मार्ग में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी। ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जाएगा। आयुक्त ने मार्ग की पूरी तरह से साफ-सफाई का निर्देश दिया।

Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को कैसे बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र? अब नई जानकारी आई सामने

Bihar Politics: 'कहते थे रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा...', सम्राट ने लालू को क्यों याद दिलाई ये पुरानी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।