Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में क्यों लग रहा है जाम? रेंज आईजी करेंगे कारणों की जांच, मिलेगी राहत!

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:39 AM (IST)

    पटना में जाम की समस्या को देखते हुए रेंज आईजी जितेंद्र राणा खुद सड़कों पर उतरेंगे। वे पीक आवर्स में अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण करेंगे और जाम के कारणों ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना में जाम की समस्या को देखते हुए रेंज आईजी जितेंद्र राणा खुद सड़कों पर उतरेंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर रेंज आइजी जितेंद्र राणा अब पीक आवर्स में चिह्नित इलाकों का स्वयं निरीक्षण करेंगे। जाम के मुख्य कारणों का पता लगाया जाएगा। अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर इसके समाधान के लिए कारगर प्रयास किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के अधिकांश इलाके ऐसे हैं, जहां संकरे रास्ते, खराब सड़कें, ट्रैफिक पुलिस की कमी और निर्माण कार्य के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। इसके समाधान के लिए रेंज आइजी ने संबंधितों को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है। जिन इलाकों में पुलिस बल कम है, वहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी।

    उन्होंने पूर्वी, मध्य और पश्चिमी पटना के भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिह्नित कर औचक निरीक्षण की योजना बनाई है। रेंज आइजी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से दूर रहने और पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया है। स्कूल बंद होने के समय विशेष निगरानी रखने को कहा है। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, ताकि शहरवासियों को जाम से राहत मिल सके।