Move to Jagran APP

Vaibhav Suryavanshi: IPL में बिहार के 'लाल' का दिखेगा कमाल, सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं समस्तीपुर के वैभव

Bihar News In Hindi बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के वैभव सूर्यवंशी को आइपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा है। वैभव ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया है। उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में देश के लिए खेलते हुए यह सफलता हासिल की और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा।

By Mukesh Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 09:48 PM (IST)
Hero Image
समस्तीपुर के वैभव की नन्हीं उम्र में बड़ी उड़ान
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के वैभव सूर्यवंशी को आइपीएल नीलामी में राजस्थान रायल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा है। इससे जिले में खुशी की लहर है। वैभव आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अंडर- 19 टेस्ट क्रिकेट में शतक बना चुका है।

आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 105 रनों की पारी के साथ कुल शतकों की संख्या 50 हो गई थी। 14 वर्ष की उम्र में देश के लिए खेलते हुए वैभव ने यह सफलता हासिल की। वैभव ने सबसे कम उम्र में रणजी ट्राफी खेलने के दौरान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।

ब्रजेश झा के नेतृत्व में वैभव ने ली ट्रेनिंग

वहीं त्रिकोणीय अंतरराष्ट्रीय अंडर- 19 क्रिकेट में बांग्लादेश व इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खीचा था। बिहार की ओर वीनू मांकड़ ट्राफी में खेलते हुए 99.70 के औसत से 360 रन बनाए थे। समस्तीपुर में कोच ब्रजेश झा के नेतृत्व में वैभव ने पांच वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी और मां आरती कुमारी बेटे की उपलब्धि से गदगद हैं। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी में कोच ब्रजेश झा के नेतृत्व में नवोदित खिलाड़ियों ने जमकर आतिशबाजी की। साथ ही एक -दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

वैभव की ताजा सफलता पर जिला क्रिकेट संघ के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों के अलावा बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सोनू झा, अश्विनी कुमार, अरविंद कुमार, अमित गुंजन, अजय शंकर सिंह, जयंत सिन्हा, कोच सतीश कुमार आदि ने भी खुशी जताई है।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची

  • संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये)
  • यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये)
  • रियान पराग (14 करोड़ रुपये)
  • ध्रुव जुरल (14 करोड़ रुपये)
  • शिमरोन हेटमायर (11 करोड़ रुपये)
  • संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये)
  • जोफ्रा आर्चर (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 12.50 करोड़)
  • महीश थीक्षणा (बेस प्राइस-2 करोड़, बिके- 4.40 करोड़)
  • वनिंदु हसरंगा (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 5.25 करोड़)
  • अकाश मधवाल (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.20 करोड़)
  • कुमार कार्तिकेय सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)

दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची

  • नितीश राणा (बेस प्राइस- 1.50 करोड़, बिके- 4.20 करोड़)
  • तुषार देशपांडे (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 6.50 करोड़)
  • शुभम दुबे (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 80 लाख)
  • युद्धवीर सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 35 लाख)
  • फजलहक फारूकी (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2 करोड़)
  • वैभव सूर्यवंशी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.10 करोड़)
यह भी पढ़ें-

Robin Minz: 'झारखंड का पोलार्ड' पहली बार IPL में मचाएगा धूम, आदिवासी खिलाड़ी के पिता एयरपोर्ट पर हैं गार्ड

बिहार के 13 साल के लड़के की चमक गई किस्‍मत, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने बनाया मालामाल; 3 गुना ज्‍यादा कीमत पर खरीदा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।